नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय काफी बुरे दौर से गुजर रही है। बांग्लादेश ने रविवार को उसे रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया। ये बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट जीत है। इस मैच में पाकिस्तान का प्रदर्शन देख इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को हैरानी हो रही है। पीटरसन ने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट पर सवाल खड़े किए हैं। बांग्लादेश और पाकिस्तान का मैच चौथे दिन के अंत तक ड्रॉ की ओर जाता दिख रहा था। लेकिन पांचवें दिन बांग्लादेश ने पासा ही पलट दिया और मैच अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया।