उत्तर प्रदेश में इस समय पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का दौर चल रहा है. तीन दिन की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं, अभी दो दिन की परीक्षा और बाकी है. 23, 24 और 25 अगस्त को हुई परीक्षाओं में लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए, लेकिन लाखों अभ्यर्थी ऐसे भी रहे, जिन्होंने परीक्षा दी ही नहीं. अगली परीक्षा अब 30 अगस्त को होने वाली है और उसके बाद आखिरी परीक्षा 31 अगस्त को होगी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 60,244 कांस्टेबल पदों को भरा जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि लिखित परीक्षा पास करने के बाद आगे की प्रक्रिया क्या होगी, कब उम्मीदवारों को पता चलेगा कि उनका सेलेक्शन पक्का हो गया.
दावा किया जा रहा है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इसी साल अक्टूबर या नवंबर के पहले हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा, लेकिन रिजल्ट से पहले परीक्षा की आंसर की रिलीज की जाएगी. रिजल्ट से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए उम्मीदवार यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक करते रहेंगे.
लिखित परीक्षा के बाद का प्रोसेस
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही अगले चरण में हिस्सा ले पाएंगे. लिखित परीक्षा पास करने पर अभ्यर्थियों को शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) से गुजरना होगा. इन परीक्षणों में पास होने वाले उम्मीदवार ही अगले राउंड में जा पाएंगे. शारीरिक मापन परीक्षण यानी पीएमटी (PMT) में पुरुष और महिला उम्मीदवारों की हाइट, सीना और वजन मापा जाएगा. सामान्य/ओबीसी और एससी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 168 सेमी और सीना 79-84 सेमी होना चाहिए, जबकि अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 160 सेमी और सीना 77-82 सेमी होनी चाहिए. वहीं, सामान्य/ओबीसी और एससी कैटेगरी के महिला उम्मीदवारों की हाइट 152 सेमी और वजन 40 किलो, जबकि अनुसूचित जनजाति के महिला उम्मीदवारों की हाइट 147 सेमी और वजन 40 किलो होनी चाहिए.
दौड़ कितनी लगानी होगी?
शारीरिक दक्षता परीक्षण यानी पीईटी (PET) में पुरुष और महिला उम्मीदवारों को एक निश्चित समय सीमा में दौड़ पूरी करनी होगी. पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.
डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन में क्या होगा?
पीएमटी और पीईटी में सफल होने के बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन होगा, जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी डॉक्यूमेंट यानी दस्तावेज सही और वैलिड हैं. डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को अपना आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मार्क शीट और तीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना होगा.
आखिर में होगा मेडिकल परीक्षण
डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन में सफल उम्मीदवारों का आखिर में मेडिकल परीक्षण होगा. मेडिकल जांच में उम्मीदवारों के स्वास्थ्य और मेडिकल फिटनेस का आकलन किया जाएगा. इसके जरिए ये सुनिश्चित किया जाएगा कि उम्मीदवार नौकरी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त रूप से फिट हैं या नहीं.
फिर बनेगी अंतिम मेरिट लिस्ट
लिखित परीक्षा, दौड़, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण के बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. ये मेरिट लिस्ट सभी चरणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी, जिसे अंतिम मेरिट लिस्ट कहा जाता है. उस मेरिट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों को नाम होगा, उन्हें ही अंतिम रूप से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में चयनित माना जाएगा.