दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने बुधवार को पहली बार 1 ट्रिलियन डॉलर (करीब 84 लाख करोड़ रुपए) के मार्केट कैप को पार किया। इस मुकाम को हासिल वाली यह दुनिया की पहली नॉन टेक कंपनी है। इस मुकाम पर 6 और कंपनियां पहुंच चुकी हैं। कंपनी ने यह उपलब्धि ऐसे वक्त हासिल की जब उसने अपने पोर्टफोलियो की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बैंक ऑफ अमेरिका के 8,245 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। यह बिक्री बीते कुछ हफ्तों में की गई है। कंपनी जुलाई से बैंक ऑफ अमेरिका के 12.9 करोड़ शेयर 45,338 करोड़ रुपए (5.4 अरब डॉलर) में बेच चुकी है। इस साल बैंक ऑफ अमेरिका के शेयर 31% तक बढ़ चुके हैं। कुछ एक्सपर्ट इसे बफे के लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी में बदलाव के संकेत के रूप में देख रहे हैं। इससे पहले उन्होंने एपल के 38.9 करोड़ शेयर बेचे थे।