आबकारी विभाग:छह माह बाद आबकारी भर्ती की चर्चा, आवेदन अगले माह

Spread the love

आबकारी आरक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छह महीने के बाद फिर इस भर्ती को लेकर आबकारी विभाग व व्यापमं के अधिकारियों के बीच चर्चा हो रही है। सब कुछ ठीक रहा तो इस पद के लिए अगले महीने व्यापमं से आवेदन मंगाए जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक फरवरी 2024 में इस भर्ती के लिए आबकारी विभाग से व्यापमं को प्रस्ताव गया था। तब संभावना थी कि फरवरी-मार्च में ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फिर जून में जब आचार संहिता समाप्त हुई तब यह माना जा रहा था कि जून में आवेदन मंगाए जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बीच यह जानकारी सामने आई कि भर्ती को लेकर आबकारी विभाग से व्यापमं को भर्ती नियम, सिलेबस व अन्य जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए आवेदन की प्र​क्रिया शुरू नहीं हुई। अब एक बार फिर भर्ती को लेकर सुगबुगाहट है। इसे लेकर जानकारों का कहना है कि इस भर्ती का सिलेबस तैयार हो गया है। प्रवेश नियम बन गए हैं। यह जानकारी व्यापमं को दी गई है। इसलिए संभावना है कि अगले महीने से आवेदन की प्र​क्रिया शुरू हो सकती है। जानकारी के मुताबिक अभी आबकारी विभाग में जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक जैसे पदों पर भर्ती के लिए पीएससी से परीक्षा आयोजित की जाती है।

दो महीने में होने वाली परीक्षाओं के लिए पहले से आवेदन
व्यापमं से सितंबर व अक्टूबर में व्यापमं से छह परीक्षाएं होंगी। इनमें वे भर्तियां हैं, जिनके लिए पहले ही आवेदन मंगाए जा चुके हैं। नई भर्ती को लेकर अभी कोई सूचना जारी नहीं की गई है। आबकारी आरक्षक की भर्ती आती है तो यह नई होगी। इसके सभी अभ्यर्थियों को आवेदन का अवसर मिलेगा। अधिकारियों का कहना है कि कुछ विभागों से नई भर्ती को लेकर चर्चा हो रही है। इन विभागों से सभी जानकारियां मिलने और विज्ञापन जारी होने के बाद नई वैकेंसी के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे।

वनरक्षक भर्ती, पात्र उम्मीदवारों को आवेदन करना अनिवार्य
वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तहत वनरक्षक की भर्ती होगी। इसके लिए व्यापमं की ओर से 22 सितंबर को लिखित परीक्षा होगी। शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा के आधार पर जिन अभ्यर्थियों का चयन इस परीक्षा के लिए हुआ है, उन्हें 8 सितंबर तक पंजीयन और जिला चयन के ​लिए आवेदन करना होगा। आवेदन नहीं करने पर अभ्य​र्थी को लिखित परीक्षा में शामिल होने का अवसर नहीं मिलेगा। पिछले साल 151 पोस्ट के ​लिए यह वैकेंसी निकली थी। परीक्षा के लिए रायपुर व बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी सीजी व्यापमं की वेबसाइट पर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *