‘BJP नेताओं के नीचे गिरने का कोई स्तर नहीं’; सीएम भूपेश बोले- पहले खुद अड़ंगा डाला अब झीरम मामले की जांच के वादे कर रही…!

Spread the love

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के झीरम हमले की जांच कराने वाले बयान पर कहा भाजपा नेताओं के नीचे गिरने का कोई स्तर नहीं। उस समय जांच को किसने रोका था। धरमलाल कौशिक को कोर्ट किसने भेजा था। अड़ंगा डालने का काम इन्होंने ही किया है। भाजपा की ओर से सरकार कहा गया था कि ‘सरकार गठन के बाद झीरम की जांच कराएंगे’। मुख्यमंत्री ने राजस्थान रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर ये बयान दिया है।

भूपेश बघेल ने आगे कहा कि झीरम मामले में उस समय भी नोडल अधिकारी ऐसे आदमी को बना दिया गया था जो खुद इंवॉल्व था। बीजेपी के लोगों को किसी भी प्रकार की बात करने में कोई शर्म ही नहीं आती है। उनकी सरकार थी, सीबीआई जांच तो विधानसभा में पारित किया था लेकिन जांच क्यों नहीं करवाई?

केंद्र की रिपोर्ट 2 साल तक दबा कर क्यों रखा?- सीएम भूपेश

भारत सरकार से जो आदेश है उसे 2 साल तक दबाकर क्यों रखा था? रमन सिंह सारी घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं। उसके बाद कह रहे हैं झीरम मामले की जांच करवाएंगे। अब छत्तीसगढ़ की पुलिस जांच करेगी। वह बोले ना बोले उसे क्या फर्क पड़ता है। SIT का गठन हो गया है वह जांच करेगी।

बीजेपी 15 सीटों से आगे भी बढ़ पायेगी या नहीं

रमन सिंह के सीटों के दावे पर सीएम बघेल ने कहा कि जब रमन सिंह की लोकप्रियता चरम पर थी, तब भी 55 और 52 सीट से ऊपर नहीं गए तो अब कहां से आ जाएगा। यह 3 तारीख तक अपने कार्यकर्ताओं को ढांढस बनाने के लिए कह रहे हैं। ठीक भी कर रहे हैं क्योंकि उनके पास इसके अलावा है भी क्या? जब रिजल्ट आएगा तब पता चल जाएगा कि यह 15 सीट से भी आगे बढ़ पा रहे हैं कि नहीं।

रेलवे पर पत्र क्यों नहीं लिखते रमन सिंह

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि रमन सिंह ने DA बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था वो रेलवे के लिए पत्र क्यों नहीं लिखते? वह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं रेलवे के लिए भी पत्र लिखें ताकि रेलवे में आने वाली ट्रेन ठीक टाइम पर चले। रेलवे में भर्ती भी होती है उसके लिए भी पत्र लिखें ताकि लोगों का भला हो।

अपने बेटे की योग्यता की बात करें शाह- भूपेश

अमित शाह के “सोनिया गांधी अपने बेटे को पीएम बनाना चाहती है“ वाले बयान पर सीएम बघेल बोले वह अपने बेटे के लिए सोच रहे हैं। उनके बेटे में कौन सी योग्यता है..? दूसरों के बेटे के बारे में क्यों बोलते हैं। अपने बेटे के बारे में बताओ कि उसमें क्या योग्यता है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने झीरम मामले में एनआईए की अपील खारिज कर छत्तीसगढ़ पुलिस को जांच का जिम्मा सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *