छत्तीसगढ़ के 4.25 लाख सरकारी कर्मचारियों और 1.20 लाख पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (डीए) 4 प्रतिशत बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए राज्य की ओर से केंद्रीय चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई थी, जिसे मंजूर कर लिया गया है। दिल्ली स्थित आयोग के कार्यालय से इस आशय का पत्र बुधवार को छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहब कंगाले को मिला है। इस आधार पर राज्य शासन की ओर से जल्दी ही आदेश जारी कर दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का डीए 4 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की थी। यह मामला आचार संहिता में फंसा था। सीएम भूपेश बघेल ने अफसरों को निर्देश दिए थे कि वे आयोग से इसकी अनुमति लें। कर्मचारी मांग कर रहे थे कि डीए में वृद्धि दिवाली से पहले लागू कर दी जाए, लेकिन रास्ता अब साफ हुआ है। अभी राज्य के कर्मचारियों को 42 प्रतिशत डीए मिल रहा है। अब यह बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को पहले से ही 46 प्रतिशत डीए मिल रहा है।