स्वाइन फ्लू का हॉट स्पॉट बना बिलासपुर:फिर एक मरीज ने तोड़ा दम, अबतक 6 लोगों की मौत, 45 एक्टिव केस….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है। बुधवार को फिर एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं 6 नए मरीजों की पहचान की गई है। बीते एक महीने से लगातार मरीज मिल रहे हैं। अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में स्वाइन फ्लू के 45 केस एक्टिव हैं।

अपोलो अस्पताल में भर्ती 59 साल की पॉजिटिव बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है। सरकंडा के राजस्व कॉलोनी में रहने वाली 59 वर्षीय महिला को सर्दी खांसी और बुखार की समस्या थी। लगातार कई दिनों तक के तबीयत ठीक नहीं होने पर उन्हें 2 सितंबर को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के बाद में उनकी स्थिति नहीं सुधर रही थी।

बिलासपुर में 145 से अधिक मरीज, 6 की मौत

स्वाइन फ्लू पीड़ितों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बिलासपुर के अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी स्वाइन फ्लू के मरीज लगातार सामने आ रहे है। जिले की बात करें तो अब तक 145 मरीज मिल चुके हैं। वहीं इलाज के दौरान अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी, जिनमें 3 दूसरे जिले के रहने वाले थे। इलाज के लिए यहां अस्पताल में भर्ती किया गया था, जबकि शहर के 6 मरीजों की स्वाइन फ्लू से जान जा चुकी है।

नियंत्रण के सारे दावे फेल

तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में स्वाइन फ्लू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। वहीं बीमारी पर नियंत्रण के प्रयास और दावे फेल साबित हो रहे हैं। मौजूदा स्थिति में शहरी क्षेत्र के हर बड़े मोहल्ले से इसके मरीज मिल चुके हैं।

साफ है कि रोकथाम के लिए ठोस कदम नहीं उठाया गया तो और लोग भी इससे संक्रमित हो जाएंगे। हालांकि नियंत्रण टीम को मरीज के संपर्क में आने वालों को स्वाइन फ्लू जांच करने का निर्देश दिया गया है, ताकि इनमें से कोई संक्रमित मिलता है, तो उसका उपचार कर इस संक्रमित बीमारी को नियंत्रण में लाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *