बच्ची से लैंगिक छेड़छाड़ केस…दुर्ग IG ने बनाई जांच टीम : दूसरे जिले की पुलिस करेगी इन्वेस्टिगेशन, ASP और TI रैंक के अधिकारी शामिल….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के भिलाई में संचालित निजी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 5 साल की छात्रा से लैंगिक छेड़छाड़ के मामले में दुर्ग IG राम गोपाल गर्ग ने जांच के लिए एक नई टीम गठित कर दी है। जांच टीम नए सिरे से मामले की जांच करेगी। मामला भिलाई थाने क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि राजनीतिक प्रोपोगंडा और अभिभावकों के आक्रोश के बाद दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग ने मामले को संज्ञान में लिया है। नए सिरे से जांच करने के आदेश दिए हैं। जांच टीम में बेमेतरा और बालोद जिले के अधिकारियों को रखा गया है, जिसमें ASP और टीआई रैंक के अधिकारियों को शामिल किया गया है।

दुर्ग पुलिस परिजनों से दोबारा लिया बयान

पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद बच्ची के परिजनों को बयान के लिए बुलाया था। परिजनों ने यह कहते हुए नाराजगी जताई की, वह मामले में कोई जांच नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि उनकी बच्ची के साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। पुलिस ने टीसी के लिए दिए आवेदन में लिखे शब्द का हवाला देते हुए मामला दर्ज करने की बात कही।

मेडिकल रिपोर्ट में लैंगिक छेड़छाड़ की पुष्टि नहीं

बताया जा रहा है कि 2 महीने पहले बच्ची की तबीयत बिगड़ी थी। परिजनों ने एक निजी अस्पताल के डॉक्टर से जांच कराई थी।जांच में लैंगिक छेड़छाड़ की पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट में यूटीआई (यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन) की पुष्टि हुई थी। डॉक्टर का कहना है कि छोटी बच्चियों में इस तरह के इन्फेक्शन कई बार होते हैं।

भूपेश बघेल ने दुर्ग SP को बताया था गुंडा

इसके पहले पूर्व CM भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार और दुर्ग SP पर हमला बोला था। भूपेश बघेल ने दुर्ग SP को गुंडा बताया था। साथ ही पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया था। कार्रवाई नहीं होने से सरकार भी निशाने पर आ गई थी। कहा जा रहा है कि राजनीतिक दबाव के कारण FIR दर्ज की गई है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि 5 जुलाई 2024 को भिलाई के निजी स्कूल में नर्सरी की 5 साल की छात्रा की तबीयत बिगड़ी थी। बच्ची को पेशाब करने में जलन और दर्द हो रहा था। इसके बाद ये बात उठी कि बच्ची से लैंगिक छेड़‌छाड़ हुआ है। लोगों ने स्कूल की एक आया पर आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले की जांच कराई थी, जिसमें लैंगिक छेड़छाड़ जैसी बात नहीं पाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *