1 हजार KM कार चलाकर हैदराबाद-MP से CG आया चोर : धार गैंग ने 3 मकानों को बनाया निशाना, रायपुर में साफ्टवेयर इंजीनियर के घर भी घुसे…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने हैदराबाद के रहने वाले धार गैंग के एक चोर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चोर 1 हजार से ज्यादा किलोमीटर तक कार चलाकर मध्यप्रदेश जाता था, फिर मध्यप्रदेश के धार से अपने दोस्तों को लेकर चोरी करने पड़ोसी राज्यों में जाता था, लेकिन इस बार रायपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपियों ने रायपुर में सिलसिलेवार तरीके से सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर समेत तीन घरों को निशाना बनाया है। ये पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी के पास से कार और गहने-जेवरात बरामद किए हैं।

इन तीन घरों के टूटे ताले

सुनील कुमार अग्रवाल ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कचना स्थित हमिंग कोटरी में रहता है। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। 24 अगस्त को सुबह 10 बजे वह अपने परिवार के साथ भोरमदेव कवर्धा दर्शन गया था।

25 अगस्त को वापस घर आया तो देखा की घर के अंदर हाल में लगे खिड़की का लोहे की ग्रील नहीं लगा है। कांच टूटा हुआ है। कमरे में अंदर का सारा समान बिखरा पड़ा है। अलमारी के अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात और नगद रकम नही था।

दरवाजा का ताला कुंडी सहित टूटा

इसी तरह हरीश कुमार जांगडे़ ने भी थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हमिंग कोटरी कचना में रहता है। 23 अगस्त को शाम 6 बजे अपने परिवार के साथ ग्राम- नेवारी कवर्धा गया हुआ था। वापस आया तो देखा घर के हॉल में लगे दरवाजा का ताला कुंडी सहित टूटा हुआ था। सोने चांदी का जेवरात और नगदी रकम नहीं था। कचना के विवेक मिश्रा के घर पर भी 9 सितंबर की रात चोरी हो गई थी।

कार के CCTV में ट्रेस होने से फंसा

पुलिस को वारदात के पैटर्न के आधार पर शक हुआ कि यह किसी बाहरी गिरोह का काम है। पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश के धार गिरोह पर फोकस करते हुए जांच में तेजी लाई। इसी दौरान मामले में आरोपी की कार की पहचान हुई जो हैदराबाद निवासी अनिल कुमार राठौर की थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार राठौर को हैदराबाद से पकड़ा।

अन्य आरोपी फरार

उसने पुलिस को बताया कि वह हैदराबाद से अपनी चारपहिया वाहन में धार मध्यप्रदेश पहुंच कर वहां से अपने साथियों को लेकर निकलता है। फिर वे नजदीक के राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उनके टारगेट में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़,झारखंड, बिहार जैसे राज्य रहते है। पुलिस ने आरोपी के पास से कार समेत डेढ़ लाख के गहने बरामद कर लिए हैं। आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *