राजनांदगांव में शेयर ट्रेडिंग में कई गुना मुनाफे का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सहल शाह को पुलिस ने केरल से पकड़ा, जो कुछ समय पहले ही सिंगापुर से लौटा था। आरोपी के एक अन्य साथी की भी तलाश पुलिस केरल में कर रही है। जो कुछ समय पहले ही दुबई से लौटा है। ठगी के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि बसंतपुर थाना क्षेत्र के निवासी राहुल जैन से 3 करोड़ 40 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई थी।
शेयर ट्रेडिंग में बड़े मुनाफे का दिया झांसा
आरोपियों ने वाट्सएप में लिंक भेजकर उन्हें शेयर ट्रेडिंग में बड़े मुनाफे का झांसा दिया। इसके बाद राहुल ने आरोपियों के बताए 8 खातों में रकम का ट्रांजैक्शन किया था। इसके बाद उन्हें ठगी की जानकारी हुई।
शिकायत दर्ज होते ही बसंतपुर पुलिस और साइबर सेल ने जांच शुरू की। जिसमें बैंक खातों के डिटेल और संबंधित फोन नंबर्स के आधार पर केरल निवासी सहल शाह तक पहुंची। जांच में सामने आया कि आरोपी सहल शाह अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस तरह की ठगी को अंजाम देता था।
साइबर सेल ने 57 लाख की राशि होल्ड कराई
पुलिस ने 3 करोड़ 40 लाख रुपए की राशि को होल्ड कराई है। हालांकि इसमें 57 लाख 32 हजार रुपए ही होल्ड हुआ है। जिसकी वापसी की प्रक्रिया जारी होने का दावा पुलिस ने किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। एडिशनल एसपी ने बताया कि बाकी आरोपियों की खोजबीन के लिए केरल में पुलिस की टीम 2 मौजूद है।