छत्तीसगढ़ में बेटे ने मारे थप्पड़…भड़के पिता ने मार डाला : पेट में घोंप दिया चाकू, थाने में बहू बोले- ससुर ने कर दी हत्या…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पिता ने अपने इकलौते बेटे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पहले बेटे ने पिता को थप्पड़ मारे, इससे भड़के पिता ने वारदात को अंजाम दिया है। मर्डर के बाद आंगन में खून-खून ही बिखर गया। मामला उरन्दाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मोदे बेड़मा का है। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले का नाम दलसिंह (25) है। वहीं आरोपी पिता का नाम लछमाराम नाग है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।

पति खून से लथपथ घर में पड़ा

मामले में मृतक की पत्नी रजाय बाई ने बताया कि 13 सितंबर को रात्रि 8 बजे थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि ससुर ने उसके पति को मार दिया है। पति खून से लथपथ घर में पड़ा है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

खेत में जाने के लिए डांट रहा था पिता

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लछमाराम नाग ने अपने इकलौते बेटे को खेत में काम करने जाने के लिए कहा। नहीं जाने पर उसे डांट फटकार करने लगा। अगर खेत में काम में नहीं जाएगा तो निंदाई के लिए 3 क्विंटल धान को बेचना पड़ेगा। कहकर गाली गलौज की।

अपने पिताजी को 3 थप्पड़ मार दिए

इससे नाराज होकर आरोपी के बेटे दलसिंह गुस्से में आकर अपने पिताजी को 3 थप्पड़ मार दिए। इससे दोनों में हाथापाई हुई। इसी दौरान आरोपी पास में रखे छूरी से दलसिंह के पेट में घुसा दिया। पेट से ज्यादा खून निकलने लगा। इस दौरान बेटा आंगन में लड़खड़ाकर गिर गया और उसकी मौत हो गई।

कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *