रायपुर में 5 नाबालिग चोर एक घर से अलमारी में रखे गहने और 50 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी खिड़की की ग्रिल तोड़कर घुसे थे। शातिर चोरों ने लॉक तोड़ने की आवाज से बचने के लिए गमछा और बांस फंसा दिया था। मामला पंडरी थाना क्षेत्र के अविनाश सनसिटी का है। आरोपी भागते वक्त CCTV कैमरे में कैद हो गए हैं, जिसका वीडियो भी सामने आया है। चोरों के हाथ में चाकू भी दिख रहा है। नाबालिगों ने अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
दो दिन बाद पड़ोसी ने दी जानकारी
चंदन कुमार झा ने पुलिस को बताया कि 1 सितंबर को वह और उनका परिवार घर बंद करके तीर्थ यात्रा पर गए थे। दो दिन बाद उनके पड़ोसी ने उन्हें सूचना दी। घर के अंदर की लाइटें अभी भी जल रही थीं। साथ ही खिड़की की ग्रिल मुड़ी हुई थी। आशंका है कि घर में चोरी हुई है।
दरवाजे का ताला नहीं तोड़ा
प्रार्थी ने बताया कि तीर्थ यात्रा से लौटे तो घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और कैश गायब थे। चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने घर में घुसने के लिए दरवाजे का ताला नहीं तोड़ा। उन्हें पता था कि अगर ताला तोड़ेंगे तो तेज आवाज आएगी। पड़ोसी नींद से जाग जाते।
ग्रिल काटकर मोड़ दिया, CCTV में दिखे थे
इसी वजह से चोरों ने ग्रिल को किसी धारदार हथियार से काटा, फिर बांस और गमछे से फंसाकर मोड़ दिया। अंदर घुसने के लायक जगह बन गई। इसी जगह से घर में एंट्री कर चोरों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया। इस चोरी के बाद 3 चोर CCTV फुटेज में भागते नजर आए हैं। उनके हाथों में एक बैग भी था। इसके अलावा उन्होंने चाकू भी पकड़ा हुआ था।
12 साल से 17 तक की उम्र के नाबालिग
बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस ने चेहरे की पहचान करने के बाद आसपास के इलाकों में आरोपियों की तलाश की। पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले एक नाबालिग को दबोचा। पूछताछ में खुलासा होते ही मामले में पांचों नाबालिग गिरफ्तार हो गए। नाबालिगों की उम्र 12 साल से लेकर 17 साल तक की बताई जा रही है। अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी को अंजाम दिया था।