छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। बारिश नहीं होने से दिन का तापमान बढ़ने से गर्मी सताने लगी है। आज (बुधवार) और कल गुरुवार को भी बारिश की गतिविधियां कम रह सकती हैं। प्रदेश में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। 1 जून से 17 सितंबर तक 1152.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो औसत से 7 प्रतिशत अधिक है। मानसून सीजन खत्म होने में 12 दिन बचे हैं।
कुसमी में सबसे ज्यादा बरसात
मंगलवार को प्रदेश में मानसून सक्रिय रहा। 4 स्थानों पर अति भारी और 10 जगहों पर भारी वर्षा हुई। सबसे अधिक बारिश बलरामपुर जिले के कुसमी में 150 मिमी दर्ज की गई।
रायपुर में ऐसा रहा मौसम
रायपुर में आज धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। मंगलवार दोपहर को रायपुर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई।
अब बोनस बारिश होगी
मानसून सीजन (1 जून से 30 सितंबर) के दौरान औसत 1139.4 मिमी बारिश होती है। लेकिन अब तक इससे ज्यादा बारिश हो चुकी है। अभी मानसून की विदाई को 12 दिन बाकी है। यानी अब जो बारिश होगी, वह प्रदेश के लिए बोनस होगा।
बिलासपुर: आज गरज-चमक के साथ पड़ सकती हैं बौछारें
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 18 सितंबर यानी आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।
वहीं मंगलवार को मौसम खुशनुमा बना रहा। सुबह से ही रिमझिम बारिश के बीच काले घने बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। शाम को शहर में अच्छी बारिश हुई।