जांजगीर-चांपा में किसान की करंट लगने से मौत : खेत में तार से 2 घंटों तक चिपका रहा; दूसरे केस में हसदेव नदी में डूबा व्यक्ति…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। वहीं चांपा थाना क्षेत्र के हसदेव नदी में नहाने गए युवक की पानी में डूबने से मौत हुई है। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 में जोबी का रहने वाला किसान नरेंद्र कश्यप (27) गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे खेत में दवा छिड़कने के लिए गया हुआ था। इस बीच खेतों में लगे फेंसिंग तार में करंट प्रवाहित हो रहा था। युवक फेंसिंग तार की चपेट में आ गया।

2 घंटों तक तार से चिपका रहा

युवक 2 घंटों तक तार से चिपका रहा, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक ग्रामीण ने घर बनाने के लिए अवैध रूप से बिजली कनेक्शन लिया गया था। तार का कुछ हिस्सा फेंसिंग तार से छू रहा था। परिजनों ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर मुआवजे की मांग की है।

हसदेव नदी में डूबने से मौत

चांपा थाना क्षेत्र के हसदेव नदी पाढी घाट में गुरुवार की सुबह 6 बजे रामकुमार केवट (40) नहाने पहुंचा हुआ था। हसदेव नदी में डुबकी लगाई लेकिन दोबारा ऊपर नहीं आ सका। काफी समय बीतने के बाद युवक राम कुमार घर नहीं पहुंचा तो परिजन मौके पर पहुंचे।

पत्थर में फंसा हुआ था शव

घाट पर कपड़ा रखा हुआ था, पानी में डूबने की शंका होने पर पुलिस को सूचना दी गई। केवट समाज के लोगों ने हसदेव नदी में खोजबीन शुरू की। 5 घंटे बाद शव को बाहर निकाला गया। मृतक रामकुमार केवट का शव नदी में नीचे पत्थर में फंसा हुआ था। चांपा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *