UPSC की मुख्य परीक्षाएं 2 पालियों में आज से : आधे घंटे पहले सेंटर पहुंचने के निर्देश, नियुक्त किए गए प्रभारी अधिकारी और कंट्रोल रूम प्रभारी…!!

Spread the love

सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा आज से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सिंतबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में सुबह 9 से 12 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक होगी।परीक्षा संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर उत्तम प्रसाद रजक को प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा और रोजगार अधिकारी केदारनाथ पटेल को कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किया गया है।

आधे घंटे पहले केंद्र पहुंचने के निर्देश

UPSC की परीक्षा में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में छात्र शामिल होते हैं, प्रवेश के समय लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षार्थियों को तय समय से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। तय समय सीमा में नहीं पहुंचने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

हर सत्र में परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश करना होगा। सभी सत्र में परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

ई-प्रवेश पत्र रखना अनिवार्य

परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए ई-प्रवेश पत्र (प्रिंटआउट) को फोटो पहचान पत्र (मूल), जिसका क्रमांक ई-प्रवेश पत्र पर लिखा हो के साथ प्रत्येक सत्र में साथ ले जाना होगा। उम्मीदवार को ई-प्रवेश पत्र रखना अनिवार्य है।

जिन उम्मीदवारों के ई-प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट रूप से प्रिंट नहीं है, उन्हें परीक्षा में बैठने के लिए पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ (प्रत्येक सत्र के लिए एक) शपथपत्र के साथ लाना होगा। नॉन-प्रोग्रामेबल प्रकार के कैलकुलेटरों के इस्तेमाल की अनुमति होगी।

जरुरत होने पर उम्मीदवार इन्हें अपने साथ ला सकते हैं। परीक्षा में प्रोग्रामेबल प्रकार के कैलकुलेटरों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं होगी।

नाम बदलने वालों के लिए निर्देश

अगर किसी अभ्यर्थी ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करके अपना नाम बदला है, तो सिविल सेवा (प्रधान ) परीक्षा, 2024 के प्रत्येक सत्र में सरकारी फोटो पहचान पत्र या बदले हुए नाम की मूल राजपत्र अधिसूचना साथ रखनी होगी। इसके अलावा परीक्षा के समय एक शपथ पत्र भी जमा करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *