छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कवर्धा मामले में मृतक प्रशांत साहू की मां को दस लाख का चेक दिया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि पीड़ित और बेगुनाहों को न्याय मिलेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने लोहारीडीह की घटना पर अनावश्यक भ्रम न फैलाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
इसके अलावा जिले के नए SP राजेश कुमार अग्रवाल ने पदभार ग्रहण कर लिया है। राजेश कुमार अग्रवाल इससे पहले बलरामपुर रामानुजगंज में पदस्थ थे। बता दें कि कवर्धा कांड के बाद SP अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय महोबे को हटा दिया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, पंडरिया विधायक भावना बोहरा सहित साहू समाज के वरिष्ठजन कबीरधाम जिले के ग्राम लोहारीडीह पहुंचे।
प्रशांत साहू के घर पहुंचे डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम अरुण साव ने लोहारीडीह निवासी मृतक प्रशांत साहू के घर पहुंच कर उनकी माता से मुलाकात की। घटना पर राज्य सरकार की तरफ से संवेदना प्रकट की। उन्होंने मृतक प्रशांत साहू की मां को दस लाख रुपए का चेक प्रदान किया।
वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर प्रशासन ने लोहारिडीह में ग्रामीणों के घरों में सुखा राशन समाग्री,दाल, तेल, आलू ,सोयाबीन बड़ी सहित और जरूरी खाद्य सामग्री का पैकेट का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में स्थिति सामान्य होते तक ग्रामीणों विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
घटना की हर पहलुओं की जांच के निर्देश
डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएम ने घटना की हर पहलुओं की बारीकी, सूक्ष्मता और पूरी संवेदनशीलता के साथ जांच के निर्देश दिए हैं। आज हम सबने मृतक रघुनाथ साहू के घर पहुंच कर आगजनी से उनके जले घर और मुआयना किया।
उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि सरकार लोहारीडीह घटना की हर पहलुओं की जांच करने के लिए सरकार पूरी तहत से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष, व्यक्ति, परिवार और निर्दोषों को न्याय मिलेगा और दोषियों की बख्शा नहीं जाएगा। कानून के अनुसार दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घटना की पुनरावृत्ति कही ना हो- डिप्टी सीएम
साव ने कहा कि लोहारीडीह घटना के बाद की गई कार्रवाई छत्तीसगढ़ के इतिहास में की गई सबसे बड़ी कार्रवाई है। यह कार्यवाही एक संवेदनशील सरकार को प्रदर्शित करता है। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति प्रदेश में कही और ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री की ओर से जिले के सभी कलेक्टर,एसपी को निर्देशित किया गया है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने यह भी बताया कि उन्होंने कहा गांव में आने से पहले दुर्ग जिला जेल पहुंच कर इस प्रकरण में दुर्ग जेल में रखे गांव की माताओं-बहनों से मुलाकात की। मताओ-बहनों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए निर्देशित किया गया है।
कवर्धा जिला जेल में ग्रामीणों से की मुलाकात
इसके बाद कवर्धा जिला जेल पहुंच के पुरुष ग्रामीणों से मुलाकात कर घटना क्रम की जानकारी ली। उनके स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली। संदेही के आधार पर जेल में रखे सभी ग्रामीणों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है।
उपमुख्यमंत्री को इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद कुछ घरों से ताले टूटे हैं और किसी-किसी की बाइक के गायब होने की सूचना है।