चोर ने फिंगरप्रिंट से बचने, हाथों में पॉलिथीन फंसाई : रायपुर के कपड़ा दुकान की छत का दरवाजा तोड़कर घुसा चोर, गल्ले से कैश किया पार…!!

Spread the love

रायपुर के एक कपड़ा दुकान में लाखों रुपए की चोरी हो गई है। चोर इतना शातिर था कि वारदात के दौरान फिंगरप्रिंट से बचने के लिए दुकान के डस्टबिन में पड़ी पॉलिथीन को हाथों में लपेट लिया। फिर उसने दुकान के गल्ले में रखे कैश पार कर दिए। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

पुरानी बस्ती के लाखे नगर के पास लक्ष्मी कलेक्शन नाम के कपड़े की दुकान है। दुकान मालिक पृथलानी ने बताया कि चोर सुबह 3 बजकर 56 मिनट में छत के रास्ते दुकान में एंट्री किया। आसपास के दुकानों की छत आपस में जुड़ी हुई है। चोर ने छत में लगे दो दरवाजा के लॉक को तोड़ दिया। फिर वह सीढ़ी से होते हुए नीचे आ गया। वह दुकान में काउंटर के पास पहुंच गया।

डस्टबिन से पॉलीथिन उठाकर हाथों में फंसाया

CCTV वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर ने काउंटर के पास इधर-उधर जांच पड़ताल की। फिर उसने डस्टबिन में रखी पॉलिथीन को उठा लिया। उसे हाथों में फंसा कर वह गल्ले का लॉक तोड़ने लगा। जिससे की फिंगरप्रिंट मेटल में न आए। काफी मशक्कत करने के बाद उसने गल्ले को तोड़ दिया। फिर उसमें रखे नगद रुपए को अपने जेब में रख लिया।

पुराने कर्मचारियों पर शक

गुरुवार के सुबह जब दुकान का स्टाफ और मालिक अंदर गए। तो उन्होंने देखा कि काउंटर के आसपास का सामान भी बिखरा हुआ है। इसके अलावा ऊपर छत के दरवाजे के ताले टूटे हुए है। जिसके बाद पुरानी बस्ती पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। पुलिस को शक है कि वारदात में दुकान के किसी पुराने स्टॉफ का हाथ हो सकता है। फिलहाल गल्ले से कितना कैश चोरी हुआ है। यह अभी साफ नही हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *