रायपुर तहसील ऑफिस में नहीं उतरी चुनाव की खुमारी;राजस्व के मामले पेंडिग; सरकारी कामकाज सुस्त…!

Spread the love

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने के बाद भी सरकारी दफ्तरों में चुनाव की खुमारी नहीं उतरी है। आलम ये है सरकारी कामकाज तेजी नहीं आई है। जिसके चलते आम जनता के काम प्रभावित हो रहे हैं। राजस्व के कई प्रकरण लंबे समय से प्रभावित हैं।

हमने रायपुर के सरकारी दफ्तरों का जायजा लिया। हमारी टीम रायपुर के तहसील ऑफिस पहुंची। हमने पाया की कार्यालय सरकारी कर्मचारी दफ्तर में मौजूद थे, लेकिन ज्यादातर काम काज नहीं हो रहे थे । इसी के साथ कई सीनियर अधिकारी भी अपने ऑफिस में नजर नहीं आए।

नामांतरण, डायवर्सन,सीमांकन और रिकॉर्ड दुरुस्ती जैसे काम प्रभावित

चुनाव खत्म होने के बाद भी तहसील दफ्तर में नामांतरण, डायवर्सन , सीमांकन और रिकॉर्ड दुरुस्त जैसे काम प्रभावित हो रहे हैं। इसके साथ की राजस्व से संबधित कई मामले पेंडिंग हैं।

समय से नहीं हो रहे काम
तहसील कार्यालय पहुंचे जावेद ने बताया की चुनाव के चलते तहसील ऑफिस में कई काम रुके पड़े हैं, जिसके कारण आम नागरिकों को काफी परेशान हो रही है। अधिकारी आश्वासन तो देते हैं लेकिन अधिकारी ही कार्यालय में गैर हाजिर रहते हैं।

राजस्व प्रकरणों की सुनवाई पेंडिंग

17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में चुनाव संपन्न हो गए हैं। 3 दिसंबर को मतगणना होनी है, लेकिन अब भी तहसील ऑफिस में कई राजस्व मामलों की सुनवाई पेंडिंग है। SDM कार्यालय के बाहर दीवारों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है कि प्रकरणों की सुनवाई कब होगी।

एसडीम देवेंद्र पटेल ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के कारण कार्यालय में काम प्रभावित हुए थे। अब चुनाव खत्म हो गए हैं और लगातार अधिकारियों को लंबित प्रकरणों को निराकरण करने के लिए कहा जा रहा है। जल्द ही पेंडिंग काम भी पूरे हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *