झारखंड की सीमा से लगे बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में 22 दिन पहले राजेश ज्वेलर्स में 5 करोड़ की डकैती करने वाले बुकी गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बलरामपुर एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के सरगना झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत चैनपुर निवासी भाइयों मोनू सोनी उर्फ बुकी व सोनू सोनी पर झारखंड पुलिस ने 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था लेकिन वह इन तक पहुंच नहीं पाई थी।
बलरामपुर पुलिस ने दिन-रात मेहनत की और एक-एक कर दिल्ली से पहले तीन आरोपियों मोनू उर्फ राज सोनी उर्फ बुकी, सोनी सोनी व इनके मामा अरविंद सोनी को उठाया और इनके निशानदेही पर बाकी आरोपियों को दबोचा गया। 11 सितंबर को राजेश ज्वेलर्स में गन पॉइंट पर पांच करोड़ की डकैती हो गई थी। पुलिस को घटना के बाद से अपराधियों की तलाश थी। उनका सुराग मिला था, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
अब आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली से पकड़े गए तीनों आरोपियों की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को बिहार के औरंगाबाद महाबीरपुर अंबा निवासी राहुल मेहता, अंबा जमुआ निवासी विक्की सिंह को गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह सोनू की गर्लफ्रेंड अंजना को पुलिस ने पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया। सोनू ने डकैती में मिले जेवर का कुछ हिस्सा अंजना के यहां छुपा दिया था।
आरोपियों से 2.40 करोड़ रुपए की बरामदगी आरोपियों के कब्जे से 3.354 किग्रा सोना, 7.10 किग्रा चांदी, पांच लाख 80 हजार रुपए कैश, एक बोलेरो, दो अपाचे बाइक व दो पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पांच आरोपी लूटपाट करने आए थे एसपी वैभव बेंकर ने बताया कि वारदात को अंजाम देने पांच आरोपी दो बाइक से रामानुजगंज आए थे। इन्होंने एक दिन पहले रेकी की थी। घटना के दिन भी पहले रेकी की और अवसर पाकर वारदात से अंजाम दे बाइक से फरार हो गए। जो दो आरोपी फरार हैं, वे दुकान तक आए थे। इनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।