उत्तरामनाय ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज 7 अक्टूबर 2024 को रायपुर आने वाले हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया है। उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया कि, शंकराचार्य जी महाराज रायपुर स्थित श्री शंकराचार्य चौक कमल विहार में गौध्वज ‘प्रतिष्ठा’ स्थापना कार्यक्रम में भाग लेंगे और ध्वजोत्तोलन करेंगे। इसके अलावा वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित धर्मसभा और पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे। जिसमें हजारों सनातनी और गौ भक्त जुड़ेंगे।
बता दें कि, शंकराचार्य हिन्दू धर्म में सर्वोच्च धर्म गुरु का पद है, जो कि भगवान आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित किया गया था। उनका प्रवास एक ऐतिहासिक पल है। छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके स्वागत करने के लिए विशेष तैयारियां की हैं।