राजधानी में सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात एक युवती का घर के सामने से अपहरण कर उसकी हत्या का प्रयास किया गया। युवती अपनी सहेली के साथ गरबा खेलने गई थी। वहां से लौटकर मोपेड खड़ी कर घर के भीतर जा रही थी। तभी पीछे से उसके साथ पढ़ाई करने वाला युवक आया। उसने जबरदस्ती युवती को अपनी मोपेड में बिठाया और 8 किलोमीटर दूर पंडरी ले आया।
श्याम प्लाजा के पीछे उसने युवती का मोबाइल छीनकर उसके सिर पर भारी चीज से वार किया। चोट लगने के बाद युवती ने उसे धक्का दिया और भागकर मेन रोड में आई। उसी समय एक ऑटो आया। वह उसमें बैठकर बैठकर जयस्तंभ चौक चली गई। वहां से राहगीर का फोन लेकर अपने भाई को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ घंटों के भीतर ही युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ अपहरण और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। उसके बाद देवेंद्रनगर थाना गई। वहां अपहरण और लूट की शिकायत की। देवेंद्र नगर पुलिस ने कहा कि घटनास्थल उनका इलाका नहीं है। उन्होंने पीड़िता को गढियारी थाना भेज दिया। तब गुढि़यारी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसका मोपेड भी जब्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि गुढि़यारी थाने क्षेत्र में रहने वाली 21 साल की युवती एमबीए की पढ़ाई कर रही है। उसके साथ बीरगांव का विशेष सिंह (21) भी पढ़ता है। दोनों में पहले बातचीत थी, लेकिन किसी बात को लेकर विवाद हो गया। युवती ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया। सोमवार की रात युवती अपनी सहेली के साथ गरबा करने गई थी। वहां से रात को अपनी सहेली को छोड़कर घर पहुंची। घर के बाहर मोपेड पार्क की। तभी पीछे से विशेष आया। वह युवती को खींचकर मोपेड के पास ले गया। उसने जबरदस्ती युवती को मोपेड पर बिठाया।
युवती विरोध करती रही कि उसे नहीं जाना है। उसके बाद भी वह धमकी देकर अपने साथ ले गया। रामनगर अंडरब्रिज तक पहुंचते पहुंचते जब युवती ने ज्यादा विरोध किया तो आरोपी विशेष ने मोपेड रोकी और वहां युवती को थप्पड़ जड़ दिया। वह डर गई। उसने युवती का मोबाइल छीन लिया ताकि मोपेड में बैठकर किसी को फोन न कर सके। वहां से वह युवती को पंडरी श्याम प्लाजा लेकर आया। यहां सूनसान गलियों में ले जाकर युवती के सिर पर भारी चीज से वार किया। युवती ने चीख पुकार मचाई और आरोपी को धक्का मारकर भागी।
आधा घंटे जयस्तंभ चौक पर खड़ी रही, राहगीर से मांगा माेबाइल फिर भाई को किया फोन
वह ऑटो में बैठकर पंडरी से भागी। उसे कुछ सूझा नहीं कि कहां जाए। पैसे नहीं थे, इसलिए वह उसने आटो वाले से कहा कि उसे जयस्तंभ चौक पर छोड़ दे। चौक पर अच्छी चहल पहल थी। वह आटो से उतरकर यहां करीब आधा घंटे खड़ी रही। उसके बाद हिम्मत जुटाकर एक राहगीर से मोबाइल मांगा। उसने अपने भाई को फोन किया। घटना की जानकारी मिलते ही भाई अपने दोस्तों के साथ भागकर वहां आया। तब युवती ने अपने भाई को पूरी घटना बताई। उसके बाद थाना गई।
युवती शिकायत करने थाने पहुंची तो देवेंद्रनगर पुलिस ने भगा दिया
आधी रात घायल युवती अपने भाई के साथ देवेंद्रनगर थाने पहुंची। उसने पूरी घटना की जानकारी दी। थाने में मौजूद स्टाफ ने कुछ देर पूछताछ करने के बाद ये कहकर भगा दिया कि घटनास्थल उनके थाना क्षेत्र का नहीं है। उन्हें कह दिया गया कि वे गुढ़ियारी थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराएं। पीड़ित युवती अपने भाई के साथ गुढ़ियारी थाने पहुंची। उसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया।
पुलिस जांच में अब तक ये सामने आया
पुलिस ने जांच के बाद बताया कि युवती और आरोपी की पहले बातचीत होती थी। किसी वजह से उनके बीच विवाद हो गया। उसके बाद से युवती ने बातचीत बंद कर दी। इससे विशेष नाराज था। वह युवती पर बातचीत करने के लिए दबाव बना रहा था। युवक को शक था कि युवती किसी ओर से बातचीत करती है।
हर चौक चौराहों पर जांच
पिछले दो दिनों से शहर में पुलिस का सख्त पहरा है। शाम से ही चौक-चौराहों में अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। एक-एक गाड़ियों को रुकवाकर पूछताछ की जा रही है। इसके बाद भी आरोपी युवती को जबरदस्ती बिठाकर घर से 8 किलोमीटर दूर पंडरी ले गया। किसी ने भी उसे रोककर पूछताछ नहीं की।