गुरुचरण होरा ने करोड़ों की हेरा फेरी की, FIR दर्ज करवाई, पार्टनर फरार, 3 के विरुद्ध मामला दर्ज….!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के चर्चित केवल कारोबारी गुरुचरण होरा ने एक बार फिर अपने अन्य पार्टनर के विरुद्ध करोड़ की हेरा फेरी की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है ।

इस बार राजनांदगांव में केबल कारोबार में पौने 3 करोड़ रुपये के हेराफेरी की FIR दर्ज करवाई गई है है। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े केबल फर्म ग्रैंड विजन की और से आरोप लगाए गए हैं कि उनका एक पार्टनर आकाश दास अपने दो साथियों के साथ करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी कर फरार हो गया है। बसंतपुर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी समेत फर्जी दस्तावेज बनाने का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

राष्ट्रबोध को मेरी जानकारी के अनुसार गुरूचरण सिंह होरा जो केबल फर्म मेसर्स ग्रैंड विजन का पाटर्नर का है। उनकी इस कंपनी में आकाश दास की भी कंपनी में 50 प्रतिशत की भागीदारी है। गुरूचरण सिंह का आरोप है कि फर्म में उसके पार्टनर आकाश दास ने बगैर जानकारी और सूचना दिए लगभग 2 करोड़ 74 लाख 1809 रुपए की गड़बड़ी की है। इससे फर्म को करोड़ों रुपयों का आर्थिक नुकसान हुआ है।

वसूली की रकम दूसरे के खाते में

शिकायत में बताया कि फर्म के पाटर्नर ने हेराफेरी करते हुए ग्राहकों द्वारा वसूली की गई रकम राजीव पंजियारा एवं नंदू भूतरा के बैंक खाते में जमा कर दी। जबकि उस राशि को कंपनी मेसर्स ग्रैंड विजन के खाते में जमा करना था।

फर्म के हिसाब- किताब में गड़बडी सामने आने पर आकाश दास से रुपयों का हिसाब-किताब मांगा गया, तो वह टालमटोल करने लगा। मिलान करने पर हिसाब में भारी गड़बड़ी पाई गई।

रायपुर के अलावा राजनादगांव से भी फर्म का संचालन

राजीव पंजियारा वर्तमान में भी केबल व्यवसाय से जुड़ा हुआ है और पहले ग्रैंड विजन फर्म में पार्टनर रह चुका है। नंदू भूतरा का ग्रैंड विजन से कोई नाता नहीं है। आरोपी आकाश दास मुख्य रूप से राजनांदगांव का रहने वाला है। इसी वजह से केबल का संचालन राजनादगांव में किया जाता था।

यह पहला मौका नहीं है जो गुरु चरण होरा ने अपने किसी पार्टनर के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई हो, उनकी शिकायत पर पहले भी उनके कई पार्टनर और सहयोगी जेल की हवा खा चुके हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *