रायपुर – शहर में सोमवार की रात जांच के दौरान जयस्तंभ चौक के पास पकड़ी गई 9 करोड़ की चांदी सराफा कारोबारियों ने मंगवाई थी। जीएसटी विभाग ने चांदी के साथ मिले दस्तावेजों और बिल्टी के आधार पर 12 कारोबारियों की पहचान कर ली है। उन सभी पर 22 लाख जुर्माना किया गया है।
जीएसटी विभाग की प्रारंभिक जांच में पता चला कि 23 कनसाइनमेंट में 11 बिल और बिल्टी के साथ हैं, लेकिन 12 कनसाइनमेंट केवल बिल्टी के साथ यानी बिना बिल के दिल्ली से रायपुर पहुंच गए थे। मालवाहक जिसमें चांदी ले जायी जा रही थी उसमें मौजूद युवक से पूछताछ और बिल-बिल्टी के आधार पर 12 सराफा कारोबारियों की पहचान की गई। उन कारोबारियों ने चांदी की सिल्लियां दिल्ली से मंगवाई थी। पुलिस ने चांदी जब्त कर जीएसटी को सौंपा तो कोई भी कारोबारी सामने नहीं आ रहा था। इस वजह से विभाग के अफसरों ने ही व्यापारियों का पता लगाया।
जीएसटी विभाग ने इस मामले में धारा 122 के तहत यह कार्रवाई की है। गौरतलब है कि डीडी नगर में रहने वाला सन्नी कुमार सिंह इस चांदी को मालवाहक में लेकर आ रहा था। गाड़ी में कुल 51 कार्टूनों में 928 किलो चांदी थी। दावा किया जा रहा है कि चांदी को कच्चे रूप में छिपाकर लाया जा रहा था। ताकि उसे सराफा कारोबारियों तक पहुंचाया जा सके।