लीज नवीनीकरण प्रकरण के निराकरण में भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा की जा रही जानबूझकर देरी से शहर के व्यापारियों के साथ ही सामाजिक एवं धार्मिक, शैक्षणिक संस्थाओं के संचालक नाराज चल रहे हैं। इस संबंध में सभी संस्थाओं की 19 अक्टूबर को बैठक बुलाई गई है।
स्टील सिटी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद जानकारी बताया कि बैठक में अग्रसेन जनकल्याण समिति सेक्टर 6, सतनाम भवन सेक्टर 6, दिगंबर जैन खंडेलवाल भवन सेक्टर 6, जगन्नाथ मंदिर समिति सेक्टर 4, भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट सेक्टर 6, कालीबाड़ी समिति सेक्टर 6, शंकर विद्यालय सेक्टर 10, मैत्री एजुकेशनल एवं कल्चरल सोसायटी रिसाली, सेंट थॉमस कॉलेज रुआबांधा, वैश्विक चर्च सेक्टर 6, मलयालम ग्रंथ शाला सेक्टर 6, वाई एम सी सेक्टर 6, कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच सेक्टर 1, गुजराती समाज सेक्टर 4, सिंधु ब्रादर मंडल सेक्टर 4, अय्यप्पा मंदिर भिलाई, केरला समाजम दुर्ग भिलाई, न्यू सिविक सेंटर रेजिडेंट्स एसोसिएशन, गैस एवं पेट्रोल पंप एजेंसी सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि बैठक में सम्मिलित होंगे।
जैन ने बताया कि दीपावली के बाद शहर के व्यापार को बंद करके निश्चित तारीख पर सभी संस्था संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ नगर सेवा विभाग के दफ्तर के सामने सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में बीएसपी प्रबंधन की कार्यशैली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाना है।
जानबूझकर व्यापारी और अन्य वर्गों को परेशान किया जा रहा: जैन जैन ने यह भी बताया की वर्तमान समय में प्रबंधन की कार्यशैली जानबूझकर व्यापारी वर्ग को परेशान करने की है। केंद्रीय इस्पात मंत्री भारत शासन के निर्देश के बाद भिलाई प्रबंधन ने की गई किसी कार्यवाही से स्टील सिटी चैंबर को अब तक अवगत नहीं कराया है। आक्रोशित व्यापारियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक लीज नवीनीकरण प्रकरण का निराकरण नहीं किया जाएगा, तब तक भिलाई इस्पात संयंत्र को राजस्व टाउनशिप के व्यापारियों से प्राप्त नहीं हो सकेगा। समस्याओं के हल करने की दिशा में प्रबंधन द्वारा की जा रही कार्रवाई से स्टील सिटी चैंबर को विश्वास में लेना होगा।