इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकटों की बुकिंग के दौरान पहले दिन स्टूडेंट्स को नहीं मिल पाई टिकट…!

Spread the love

रायपुर में 1 दिसंबर को खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T-20 मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री शुक्रवार से पेटीएम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन ही बुक हो रही है।

सुबह से ही लोगों ने पेटीएम इनसाइडर पर टिकट बुक करने का प्रयास किया। 3500, 4000 और 5000 की टिकटों का सेक्शन ही उपलब्ध रहा। बाकि स्टैंड्स को ब्लॉक रखा गया । पहले दिन स्टूडेंट्स को टिकट नहीं मिल पाई।

क्रिकेट संघ की ओर से की गई प्राइजिंग।

मैच की टिकटों की स्टूडेंट कैटेगरी को एक दो दिन बाद शुरू किया जा सकता है। मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। टिकट के दामों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है। रायपुर में होने वाले T-20 मैच को देखने के लिए दर्शकों को कम से कम साढ़े तीन हजार रुपए देने होंगे। स्टूडेंट्स को प्रूफ देने पर टिकट एक हजार रुपए में मिलेगी। महंगे टिकट ने क्रिकेट प्रेमियों का टेंशन जरा बढ़ा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *