रायपुर के रिंग-रोड 1 पर आज नहीं चलेंगी बड़ी गाड़ियां : रायपुर पहुंची राष्ट्रपति मुर्मू, राज्यपाल ने किया स्वागत; NIT-AIIMS के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी…!!

Spread the love

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 2 दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर आज रायपुर पहुंचीं। एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमेन डेका और सीएम साय ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति 4 दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। एम्स, रायपुर NIT, IIT भिलाई और आयुष विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को राष्ट्रपति मुर्मू के हाथों डिग्री लेने का मौका मिलेगा। राष्ट्रपति के दौरे के चलते रायपुर में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। रिंग रोड नंबर 1 पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बड़ी गाड़ियां नहीं चलेंगी। VVIP का काफिला जिन रास्तों से गुजरेगा, वहां कुछ देर के लिए आम लोगों को इंतजार करना होगा।

अब विस्तार से जानिए… राष्ट्रपति का कार्यक्रम

  • 25 अक्टूबर

सुबह 11 बजे राष्ट्रपति मुर्मू दिल्ली से माना के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगी, जहां से सड़क मार्ग से वो एम्स हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम के लिए निकलेंगी। यहां पहुंचने के लिए VVIP काफिला माना से VIP रोड होकर पीटीएस चौक जाएगा।

ग्राम टेमरी, ग्राम फुंडहर चौक से फुंडहर एक्सप्रेस-वे होकर तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे से रिंग रोड नंबर-1 होकर पचपेड़ीनाका, संतोषीनगर, कुशालपुर चौक, रायपुरा ब्रिज के आगे से यू-टर्न लेगा।

  • राष्ट्रपति का काफिला सर्विस रोड से होकर रोहिणीपुरम गोल चौक, गायत्री हॉस्पिटल चौक से एनआईटी तिराहा, रविशंकर यूनिवर्सिटी गेट के सामने, आमानाका ब्रिज, मोहबा बाजार चौक, मोहबा बाजार ब्रिज से एम्स हॉस्पिटल गेट नंबर 5 से एंट्री करेगा, जो साढ़े 11 बजे एम्स हॉस्पिटल के कार्यक्रम स्थल ऑडिटोरियम में पहुंचेगा।
  • एम्स हॉस्पिटल के कार्यक्रम के बाद करीब 12:45 बजे राष्ट्रपति वापस निकलेंगी। इस दौरान डीडीनगर रोड से होकर रिंग रोड नम्बर-1 से कांशीराम नगर ब्रिज किनारे से केनाल रोड होकर बूढ़ीमाई चौक, कटोरा तालाब चौक, पंचशील नगर चौक, आनंद नगर चौक से जीई रोड होकर भगत सिंह चौक और अंबेडकर चौक से होकर दोपहर 1 बजे वे राजभवन पहुंचेंगी।
  • करीब 2 घंटे बाद 3 बजे राष्ट्रपति राजभवन से डीडीयू ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज रायपुर के लिए जाएंगी। यहां NIT के दीक्षांत में वे शामिल होंगी। इसके लिए एक बार फिर उसी सड़क का इस्तेमाल होगा, जो रिंग रोड से होकर रोहिणीपुरम की ओर जाता है।

पुरखौती मुक्तांगन भी जाएंगी राष्ट्रपति

NIT के दीक्षांत समारोह के बाद राष्ट्रपति का काफिला डीडीयू ऑडिटोरियम से शाम साढ़े 4 बजे बजे निकलेगा। वे यहां से पुरखौती मुक्तांगन जाएंगी। पुरखौती जाने के लिए इन रास्ते का होगा इस्तेमाल

डीडीनगर मार्ग से होकर रिंग रोड-1 से तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे होकर फुंडहर एक्सप्रेस-वे चौक से ग्राम फुंडहर चौक से VIP रोड होकर पीटीएस चौक, माना विमानतल तिराहा, स्टेडियम टर्निंग, चीचा तिराहा, खूबचंद बघेल चौक, चंदूलाल चंद्राकर चौक, महात्मा गांधी चौक, सेक्टर-22, राज्योत्सव तिराहा, नंदकुमार पटेल चौक से कार्यक्रम स्थल पुरखौती मुक्तांगन शाम सवा 5 बजे पहुंचेगा।

पुरखौती मुक्तांगन के बाद इस मार्ग से वापस वीआईपी रोड से होकर फुंडहर चौक से एक्सप्रेस-वे चौक फुंडहर होकर एक्सप्रेस-वे रोड से होकर शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे से भारतमाता चौक, भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक होकर शाम साढ़े 6 बजे राजभवन पहुंचेंगी।

  • 26 अक्टूबर का VVIP मूवमेंट

राष्ट्रपति सुबह 9 बजे राजभवन से जगन्नाथ मंदिर, गायत्री नगर के लिए निकलेंगी

रूट- राजभवन चौक से अंबेडकर चौक जीई रोड होकर एसआरपी चौक से भारतमाता चौक, शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज चौक, अनुपम नगर चौक से खम्हारडीह थाना होकर सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर गायत्री नगर जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगी।

सुबह 9:40 बजे जगन्नाथ मंदिर, गायत्री नगर से माना एयरपोर्ट निकलेंगी

रूट- खम्हारडीह थाना चौक से अनुपम नगर चौक, शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज सर्विस रोड से एक्सप्रेस वे मार्ग होकर फुंडहर चौक, वीआईपी रोड होकर सुबह 10 बजे माना एयरपोर्ट। यहां से भिलाई के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगी।

26 अक्टूबर को भिलाई में कार्यक्रम के बाद दोपहर 1 बजकर 5 मिनट में वापस माना एयरपोर्ट पहुंचेंगी। एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना होंगी। 2 बजकर 55 मिनट पर राष्ट्रपति राजभवन से आयुष विश्वविद्यालय नया रायपुर के लिए रवाना होंगी।

आयुष यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के बाद साढ़े 4 बजे राष्ट्रपति आयुष यूनिवर्सिटी से सीधे माना एयरपोर्ट जाएंगी। 5 बजे के करीब वह दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

1439 स्टूडेंट्स को मिलेगी डिग्री, मोबाइल बैन

NIT कन्वोकेशन में कुल 1439 स्टूडेंट को डिग्री दी जाएगी। इनमें बी.टेक और बी.आर्क प्रोग्राम के 1044, एमसीए और एम. टेक प्रोग्राम के 225 छात्रों और ​​​​​​पीएच डी के 170 लोगों को डिग्री दी जाएगी। राष्ट्रपति खुद अपने हाथों से 13 गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट को डिग्री देगी।

दीक्षांत समारोह के दौरान अंडर ग्रेजुएशन कैटेगरी में 11 लड़कियां और 13 लड़कों को मेडल मिलेंगे। NIT के सीएस ब्रांच के यश बंसल ओवर ऑल टॉपर हैं। वहीं कन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की दिशा जैन सेकेंड ओवरऑल टॉपर, प्रियांशु कुमार थर्ड ओवरऑल टॉपर हैं। NIT के दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट और फैकल्टी को मोबाइल और स्मार्ट वॉच ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

हवाई यात्रियों के लिए भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

25 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे के बीच फ्लाइट से जाने वाले पैसेंजर को फ्लाइट के तय समय से 2 घंटे पहले माना एयरपोर्ट पहुंचना होगा। ऐसा ही 26 अक्टूबर की शाम 5 बजे से 7 बजे तक फ्लाइट में ट्रैवल करने वालों के लिए भी होगा। उन्हें भी 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *