दीपावली पर पानी के दीयों की अधिक डिमांड : रायगढ़ में सजने लगा बाजार, इस बार पटाखों के दाम में 10% की बढ़ोतरी…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दिवाली को लेकर धीरे-धीरे बाजार सजने लगा है। सबसे बड़े त्योहार दिवाली पर 2-3 दिनों में बाजार में चहल-पहल बढ़ जाएगी। इस साल बाजार में कुछ नए तो कुछ पुराने आइटम नजर आ रहे हैं, लेकिन पानी से जलने वाले दीये लोगों को खूब लुभा रहा है। इस बार पटाखों के दाम में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पानी के दीये प्लास्टिक के आकार का है। इसमें एक लाइट लगी है। जब इसमें पानी डाला जाता है, तो लाइट जलने लगती है। इसके अलावा उरली दीये की भी डिमांड है। इस दीये के बीच में पानी डालकर उसके चारों ओर दीप जलाए जाते हैं, जो अक्सर टीवी के सीरयलों में देखने को मिलते हैं। इधर, कुछ सालों से मिट्टी के दीयों की जगह रंग-बिरंगे झालरों और लाईट्स ने ले लिया है, लेकिन पूजापाठ के लिए दीयों की मांग अब भी बरकरार है। इसके अलावा मिठाई में अंजीर बर्फी और काजू बाइट खास है।

समान्य दामों में बिक रही रंगोली

​​​​​​​रंगोली व्यापारी आयुष अग्रवाल ने बताया कि, इस बार भी रंगोली सामान्य दामों में ही बिक रही है। 30 से 40 रुपए किलो रंगोली के दाम है। इसके अलावा आर्टिफिशियल फूल, सजावट के सामानों के दाम में भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

मिट्टी के दीये भी बाजार में बिक रहेये

कुम्हार कवि राणा ने बताया कि, उनका परिवार कई सालों से मिट्टी के दीये, मां लक्ष्मी की दीये वाली प्रतिमा, छोटी और बड़ी दीये बनाने का काम करते हैं। इस बार भी बाजार में दुकान लगाया है। धीरे-धीरे ग्राहक भी आ रहे हैं। अभी बाजार में रौनक आने में 3 से 4 दिन लगेंगे। पिछले साल 15 रुपए में 12 दीये बेचे जा रहे थे। इस बार 5 रुपए बढ़ोतरी हुई है।

पटाखों में स्काई शॉट की मांग सबसे ज्यादा

​​​​​​​फटाखा व्यवसायी आशीष अग्रवाल ने बताया कि, इस बार नया तो कुछ नहीं है, लेकिन पटाखों में स्काई शॉट की डिमांड अधिक है। इसके कई वैराइटी दुकानों में मिलेंगे। पटाखों के दामों पर जरूर 5 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बच्चों के लिए आकर्षक और कई तरह के पटाखों की बिक्री शुरू हो चुकी है।

मिठाई में खास होगा अंजीर बर्फी और काजू बाइट

होटल व्यवसायी शंकर चावला ने बताया कि, इस बार मिठाईयों में अंजीर की बर्फी, काजू, बादाम, मैंगो बाइट और बादाम कतली खास होगी। इनकी डिमांड अधिक है। ड्राई फ्रूट्स के अलग-अलग पैकेट, शुगर फ्री मिठाई, मिठाईयों के गिफ्ट हैंफर होटलों में मिलेंगे। मिठाई 200 रुपए किलो के लड्डू से लेकर 1500 रुपए किलो तक के उपलब्ध हैं। दीपावली के पास आते ही बाजार में इनकी बिक्री भी तेज हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *