वर्चस्व के लिए भिड़े छोटा साहिल व कोंदा साहिल गैंग:सीजी डॉन ग्रुप में पोस्ट- सबको मारेंगे… और 6 घंटे बाद जेल के बाहर फायरिंग

Spread the love

जेल में बंद छोटा साहिल खान के नाम से सोमवार सुबह इंस्टाग्राम पर सीजी डॉन ग्रुप में वीडियो पोस्ट किया गया। वीडियो में कैप्शन दिया गया… सीजी का डॉन। आगे ये भी लिखा गया कि सबको मारेंगे…। इस पोस्ट के 6 घंटे बाद ही रायपुर सेंट्रल जेल के गेट पर दो बार फायरिंग हुई। साहिल खान के भाई और दोस्त ने शेख साहिल उर्फ कोंदा पर कट्टे से दो राउंड फायर किए। एक गोली साहिल के गले को छूकर निकली, लेकिन छर्रे गले और कंधे में धंस गए।

पुलिस के अनुसार दोनों साहिल के बीच विवाद दो साल पहले पचपेड़ी नाका के एक होटल में हुआ ​था। तब से दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन गए। उनमें कई बार मारपीट हुई। अप्रैल में दोनों का जेल में फिर आमना-सामना हुआ। कोंदा साहिल ने छोटे साहिल पर हमला कर दिया। इसी का बदला लेने छोटा साहिल का करीबी बूटी उर्फ आफिस खान 7 नंबर बैरक में घुस गया। जहां कोंदा का भाई बंद है। दोनों गैंग में वर्चस्व और नशे के कारोबार को लेकर लड़ाई चल रही है।

शानू महाराज उर्फ शाहनवाज के पिता छोटा अन्नू उर्फ अनवर रायपुर का कुख्यात बदमाश था, जिसकी ओडिशा जेल में मौत हो चुकी है, वह चाकूबाज था। 14 साल पहले रायपुर कोर्ट के भीतर छोटा अन्नू पर हमला हुआ था। कोर्ट में घुसकर उसे गोली मारी गई थी। सोमवार की फायरिंग अन्नू के बेटे शानू ने ही की है। अन्नू का छोटा गफ्फार भी कोर्ट परिसर में गोली चला चुका है। एएसपी लखन पटले ने बताया कि शानू पर एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। वह चार माह पहले हत्या की कोशिश में जेल में बंद था। शाहरुख नशीली टेबलेट का तस्कर है और हीरा मारपीट में जेल जा चुका है।

घायल की मां बोली- छोटे बेटे पर जेल में हमला हो चुका

फायरिंग में घायल कोंदा की मां फरजाना बेगम ने बताया कि दो साल पहले छोटा साहिल ने मेरे ​बेटे साहिल को पचपेड़ी नाका के होटल में बुलाया था। वहां कमरे में बंदकर बेटे की पिटाई की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया ​था। तब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। तब से छोटा साहिल मेरे बेटों के पीछे पड़ा है। कई बार हमले की कोशिश कर चुका है। छोटे बेटे शाहिद पर भी जेल में 27 सितंबर को आफिस खान उर्फ बूटी ने चाकू से हमले की कोशिश की थी।

इसलिए सोमवार सुबह हम उससे मिलने जेल आए थे। वहां शाहिद ने बताया कि उसकी जान को खतरा है। उससे मिलकर जेल के बाहर आ रहे थे। तभी छोटा साहिल का पिता गफ्फार आधा दर्जन लड़कों के साथ खड़ा था। मैं गेट के बाहर आ गई। पीछे साहिल था। तभी बाइक पर शाहनवाज खान उर्फ शानू महाराज, शाहरुख खान और हीरा छुरा आए। तीनों में से एक ने साहिल पर गोली चलाई। दो बार गोली चलाई और भाग गए।

जेल में झड़प, लेकिन रिपोर्ट नहीं 27 सितंबर को जेल में बंदियों के दो गुटों में मारपीट हुई थी। इसमें एक बंदी सैयद नदीम उर्फ मोनू पर हमला हो गया। धारदार हथियार से उसके चेहरे पर दो बार हमला किया। जब नदीम को इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल लेकर आए तो घटना का खुलासा हुआ। जेल प्रबंधन ने इसकी शिकायत थाने में नहीं की।

फिर वीडियो बनाकर दी धमकी साहिल की मां ने बताया कि 8 माह पहले छोटा साहिल और उसके गुंडो ने दूसरी बार वीडियो बनाकर धमकी दी थी। हम वीडियो की शिकायत लेकर टिकरापारा थाना गए। लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। शानू, शाहरुख और हीरा तीनों जेल में बंद थे। दो माह पहले ही हत्या की कोशिश मामले में जेल से छूटे हैं।

सोशल मीडिया में चल रहे गैंग

सोशल मीडिया में रायपुर के बदमाश अलग-अलग नाम से गैंग चला रहे हैं। कोई सीजी का खुद को डॉन बताता है, तो कोई खुद को रायपुर का बदमाश बताता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *