प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की है।31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पीएम मोदी ने एकता दिवस की शपथ भी दिलाई। इस दौरान उन्होंने एकता दिवस परेड का अवलोकन किया जिसमें नौ राज्यों, एक केंद्र शासित प्रदेश पुलिस, चार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, राष्ट्रीय कैडेट कोर और एक मार्चिंग बैंड सहित 16 मार्चिंग दल शामिल हुए। कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना का ‘सूर्य किरण’ फ्लाईपास्ट मुख्य आकर्षण होंगे।
इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए समस्त देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं।
गौरतलब है कि दिवाली के मौके पर पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं जहां बुधवार को उन्होंने केवडिया में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
यहां उन्होंने 284 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का अनावरण किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य केवड़िया में पर्यटन को बढ़ावा देना, पर्यटकों के अनुभव को बेहतर करना और क्षेत्र में सतत विकास के प्रयासों को बढ़ावा देना है।
मोदी ने नए पर्यटन केंद्रों का शुभारंभ किया जिनकी मदद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी क्षेत्र की प्रतिष्ठा को विश्व में बढ़ावा मिलेगा और एकता नगर में आने वाले पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएगी।