कूच बेहार ट्रॉफी: छत्तीसगढ़ को जीत के लिए चाहिए चार विकेट, तीन खिलाड़ियों ने जड़े अर्धशतक

Spread the love

कूच बेहार ट्रॉफी के तहत छत्तीसगढ़ की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने हरियाणा के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में मजबूत पकड़ बना ली है। चार दिवसीय मैच में छत्तीसगढ़ ने दूसरी पारी में हरियाणा को 431 रन का लक्ष्य दिया। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ ने 104/1 से खेल की शुरुआत की और 102.2 ओवर में 336 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए आदित्य श्रीवास्तव ने 76, विवेक यादव ने 70 और विकल्प तिवारी ने 65 रनों की अहम पारियां खेलीं।

हरियाणा की गेंदबाजी में कनिश्क चौहान और शम्मी ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए 4-4 विकेट झटके। इससे पहले, छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 269 रन बनाए थे, जबकि हरियाणा की टीम 174 रन पर सिमट गई थी। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक हरियाणा ने 27 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं। अब हरियाणा को जीत के लिए 358 रनों की जरूरत है, जबकि छत्तीसगढ़ को केवल 4 विकेट की दरकार है।

छत्तीसगढ़ का अगला मुकाबला पंजाब से 13 से 16 नवंबर तक भिलाई के बीएसपी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

4o

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *