रायपुर में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच पर स्टेडियम में बिजली कनेक्शन नहीं, वजह बकाया बिल; जनरेटर के भरोसे मैच…!

Spread the love

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 1 दिसंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया T-20 मैच होने वाला है। इसे लेकर टिकटों की बिक्री भी जारी है, लेकिन यह मुकाबला जनरेटर से होने वाली रोशनी में होगा। स्टेडियम पर करीब सवा तीन करोड़ का बिजली बिल बकाया है। भुगतान नहीं करने पर कंपनी ने 5 साल पहले ही कनेक्शन काट दिया था।

PWD और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के आवेदन पर अस्थाई बिजली कनेक्शन दिया गया। इससे स्टेडियम के रूम, दर्शक दीर्घा और बॉक्स रोशन होते हैं, लेकिन फ्लड लाइट जलाने के लिए जनरेटर का इस्तेमाल करना होता है। मैच के दौरान अव्यवस्था ना हो, इसलिए दर्शकों की एंट्री के साथ जनरेटर शुरू होता है और उनकी एग्जिट तक चलता रहता है।

अस्थाई कनेक्शन की क्षमता बढ़ाने आवेदन

रायपुर ग्रामीण सर्किल के प्रभारी अशोक खंडेलवाल ने बताया कि सचिव क्रिकेट संघ ने स्टेडियम के अस्थाई कनेक्शन की क्षमता बढ़ाने के लिए आवेदन किया है। अभी अस्थाई कनेक्शन की क्षमता 200 केवी है। इसे 1 हजार केवी का करने के लिए आवेदन पहुंचा है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने इसे स्वीकृत भी कर दिया है।

सप्लाई में परेशानी ना हो, इसलिए अधिकारी-कर्मचारियों ने मेंटेनेंस का काम भी पूरा कर लिया है। बिजली कंपनी के अधिकारी अस्थाई मीटर पर सप्लाई करने के लिए तैयार है। मीडिया की टीम ने जब बकाया बिल की रिकवरी को लेकर अफसरों से सवाल पूछा, तो उन्होंने इस मामले में जानकारी देने से मना कर दिया।

2018 में हुआ था बिल जमा ना होने का खुलासा

वर्ष 2018 में खेल विभाग ने हाफ मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम के दौरान जो खिलाड़ी रुके थे, उन्हें बिजली व्यवस्था सुचारु रूप से मिल नहीं पाई। इस बात पर विवाद हुआ, तो मामला मीडिया तक पहुंच गया। पता चला कि 2009 से स्टेडियम का बिजली बिल जमा नहीं हुआ है।

मामले में PWD और खेल विभाग की भद्द पिटी तब अस्थाई कनेक्शन आवेदन देकर लिया गया और हाफ मैराथन आयोजन का कार्यक्रम पूरा किया गया। इस अस्थाई कनेक्शन को लेने के लिए आवेदन के साथ दो लाख रुपए भी खेल संघ की ओर से जमा कराए गए थे।

एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे अधिकारी

स्टेडियम का निर्माण करने के बाद उसका मेंटेनेंस PWD को हैंड-ओवर किया गया था, जबकि इसका शेष खर्च खेल विभाग को उठाना था। इस मामले में पेंच यहीं पर फंसा हुआ है। दोनों विभाग के जिम्मेदार एक-दूसरे पर आरोप लगाकर अपनी गर्दन बचा रहे हैं।

खेल विभाग के अफसरों का कहना था कि बिजली बिल भी मेंटेनेंस के अंतर्गत आने वाली मद है। इस नियम के अनुसार बिल PWD को देना चाहिए। वहीं PWD के मुख्य अभियंता ज्ञानेश्वर कश्यप का कहना है कि भुगतान खेल विभाग को करना है, क्योंकि गतिविधियां उनके माध्यम से आयोजित की जा रही थी।

आधा दर्जन से ज्यादा बार दे चुके नोटिस

बिजली कंपनी की ओर से PWD और खेल विभाग को रिकवरी करने के लिए अब तक आधा दर्जन से ज्यादा बार नोटिस दिया जा चुका है। बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, बकाया बिल की रिकवरी की जा सके, इसलिए जुलाई 2023 में परसदा स्टेडियम को कुर्क करने की तैयारी की फाइल भी चलाई गई थी। यह फाइल वर्तमान में कहां है? इसकी जानकारी किसी भी अधिकारी के पास मौजूद नहीं है।

कनेक्शन कटने के बाद अब तक हो चुके है तीन मैच

कनेक्शन कटने के बाद अब तक परसदा स्थित स्टेडियम में तीन मैच का आयोजन BCCI और क्रिकेट संघ करा चुका है। इनमें से 2021 और 2022 में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज और 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे का आयोजन हुआ था। चौथा अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब 1 दिसंबर को आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *