Indian Railways latest News: ट्रेनों के जनरल कोच के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, दिसंबर तक हर रेलगाड़ी में होंगे 4 GS कोच

Spread the love

Indian Railways News: भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने तय किया है कि अब देश की तमाम ट्रेनों में कम से कम 4 जीएस कोच यानी जनरल डिब्बे होंगे। समस्तीपुर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने बुधवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी।

  • अब हर ट्रेन में होंगे 4 जनरल डिब्बे
  • समस्तीपुर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने की घोषणा
  • इसके लिए तैयार किए जा रहे हैं 2000 जीएस कोच
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने बुधवार को बड़ी घोषणा की। समस्तीपुर रेलवे स्टेशन का मुआयना करने पहुंचे सतीश कुमार ने यात्रियों की सुविधा को लेकर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ने प्रत्येक रेलगाड़ी में कम से कम 4 जीएस कोच (जनरल कोच) लगाने का फैसला लिया है। इसके लिए कम से कम 2000 जीएस कोच तैयार किए जा रहे हैं।

समस्तीपुर रेलवे बोर्ड के बड़े अफसर सतीश कुमार ने बताया कि अभी तक 400 जीएस कोच तैयार कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे ने तय किया है कि इस साल के दिसंबर तक सभी ट्रेनों में कम से कम 4 जीएस कोच लगा दी जाएगी। ट्रेनों में 4 जीएस होंगे, वहीं करीब 8 सीएन कोच (3 टियर कोच) होंगे। यानी करीब 12 कोच ऐसी होंगी जिसमें जीएस+सीएन कोच होंगे। इससे ट्रेनों में हर क्लास और सोसाइटी के यात्री यात्रा कर सकेंगे।

यह सुविधा हर ट्रेनों में किया जा रहा है। पिछले साल हमने करीब 4500 स्पेशल ट्रेनें चलाई थी। इस साल दिवाली और अन्य त्योहारों को देखते हुए रेलवे करीब 7750 स्पेशल ट्रेनें चला चुकी है। इससे सभी यात्रियों को ऑन डिमांड सीटें मिल रही हैं, रिजर्वेशन मिल रहा है। इसके बाद भी जब कभी दिक्कत होती है तो बिना रिजर्वेशन वाली ट्रेनें चला रहे हैं। इससे उसमें हर क्लास के यात्री यात्रा कर पा रहे हैं। इसी वजह से मुंबई से कोलकाता, दिल्ली से पटना आदि जगहों के लिए कई ट्रेनें चल रही हैं।

सभी लोग देख रहे हैं कि जैसे ही यात्रियों की भीड़ दिखती है तत्काल जीएम या डीआरएम ट्रेनों का इंतजाम कर रहे हैं। अब रेलवे के पास रेकों की कमी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *