अर्धवार्षिक परीक्षा:
छ. ग., दुर्ग जिले के तीनों विकासखंड पाटन, दुर्ग और धमधा में पहली से 8वीं तक की कक्षाओं की अर्धवार्षिक परीक्षा 6 दिसंबर से होगी। इसी तरह 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षा 13 दिसंबर से शुरू हो रही है। प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के पर्चे जिला स्तर पर बनाएं जाएंगे। इसका वितरण 30 नवंबर को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से स्कूलों में किया जाएगा।
इसकी विस्तृत समय सारणी स्कूलों को बनाकर भेज दी गई है। इसी तरह 9वीं से 12वीं तक की परीक्षा के लिए जिला स्तर पर प्रश्न पत्र बनाए जाएंगे। इसकी एक-एक कॉपियां स्कूलों के प्राचार्यों को भेजी जाएगी। उसकी फोटोकॉपी निकलवा कर परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को दिया जाएगा। जनवरी में बोर्ड कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। इसके लिए अभी से तैयारी करने को कहा गया है। साथ ही प्रायोगिक विषयों के लिए विषयवार बाह्य परीक्षक निर्धारित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, ताकि परीक्षा के दौरान किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
फरवरी के अंतिम सप्ताह या फिर मार्च के पहले सप्ताह में बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं संभावित है। इस बार त्योहार और विधानसभा चुनाव की वजह से किसी भी कक्षा का पाठ्यक्रम शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार निर्धारित पाठ्यक्रम से पीछे चल रहा है। फिर भी अफसरों का कहना है कि अतिरिक्त कक्षाएं लेकर पाठ्यक्रम को पूरा किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। पहले 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की अर्धवार्षिक परीक्षाओं के लिए राज्य स्तर पर प्रश्न पत्र सेट करने की बात कही गई थी। बाद में उसे बदल दिया गया और जिला स्तर पर प्रश्न पत्र बनाए जा रहे हैं। शासन स्तर पर निर्देश के बाद एग्जाम की तैयारी शुरू की गई है।
अभी तक 60 फीसदी कोर्स ही हो पाया|