अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल से कहा- टेस्टोस्टेरोन टेस्ट कराएं, मर्दों जैसी राजनीति करें; पूर्व सीएम ने जवाब में कहा- ‘स्कूल बंद, स्कॉच शुरू'”

Spread the love

छत्तीसगढ़ में शराब के सरकारी ऐप ‘मनपसंद’ के लॉन्च के बाद से सियासी बयानबाजी में तेजी आई है। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच सोशल मीडिया पर वार-पलटवार चल रहा है। चंद्राकर ने भूपेश बघेल को चुनौती दी कि वे मर्दों जैसी राजनीति करें, या फिर टेस्टोस्टेरोन टेस्ट करवाएं।

भूपेश बघेल ने चंद्राकर के कुछ वीडियो शेयर किए, जिसमें वह असली शराब पीने की बातें कर रहे थे। चंद्राकर ने इसे एडिटेड वीडियो बताया और जवाब में कहा कि कांग्रेस शासन में अवैध शराब का गोरखधंधा हुआ, और अब बघेल को अपनी सरकार के इस रिकॉर्ड पर सफाई देनी चाहिए।

इससे पहले, भूपेश बघेल ने शराब ऐप को लेकर चंद्राकर का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें चंद्राकर ने इसका सकारात्मक पक्ष बताते हुए कहा था कि इससे नकली शराब से बचाव होगा। बघेल ने इस पर तंज करते हुए लिखा, “हमने बनाया है, हम ही पिलाएंगे।”

बीजेपी नेता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय अवैध शराब के कारोबार को बढ़ावा दिया गया, जबकि बीजेपी सरकार अब इसे पारदर्शी बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के दौरान बघेल ने घर-घर शराब पहुंचाने का काम किया, जबकि देश में लोग दवाओं के लिए परेशान थे।

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी शराब की खपत बढ़ाने के लिए काम कर रही है और सरकार को शराबबंदी पर अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए। बैज ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के दौरान शराब के अवैध कारोबार को बढ़ावा मिला है और सरकारी खजाने की लूट की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *