अमित शाह का ऐलान: मुखिया का वेतन बढ़ाकर 5000 करेंगे, सरायकेला खां चौक का नाम बदलने पर हेमंत सोरेन को हुआ पेट दर्द

Spread the love

झारखंड में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण का प्रचार जोरों पर है। शनिवार को दुमका में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया और हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरायकाले खां चौक पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित की गई, जिसका विरोध हेमंत सोरेन कर रहे हैं, और इसका कारण यह है कि उनके पेट में दर्द हो रहा है।

अमित शाह ने आदिवासी गौरव दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की, और इसके तहत आदिवासी गौरव वर्ष मनाने के लिए एक कमेटी भी बनाई जा रही है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब आप झारखंड के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब कांग्रेस ने आपको न्याय नहीं दिया, और आज हेमंत सोरेन उसी कांग्रेस और राजद के साथ खड़े हैं।

शाह ने आगे कहा, “हेमंत सोरेन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है,” और यह भी दावा किया कि सोरेन की सरकार बांग्लादेशियों को शह दे रही है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि झारखंड में अगर भाजपा की सरकार बनी, तो मुखिया का वेतन पांच हजार रुपये किया जाएगा और भ्रष्टाचार करने वाले नेताओं को जेल भेजा जाएगा।

यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) पर शाह ने स्पष्ट किया कि इससे आदिवासियों को कोई परेशानी नहीं होगी और यह पूरी तरह से उनके अधिकारों की रक्षा करेगा।

भाजपा को एक बड़ी राहत देते हुए, शाह ने यह भी बताया कि धनवार से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी का समर्थन करने का फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *