उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ के काफिले पर ग्वालियर में हमला हुआ। शुक्रवार शाम को मंत्री के सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ को घेरकर लात-घूंसों से पीटा गया, और उनकी सर्विस पिस्टल भी लूट ली गई। घटना ग्वालियर-डबरा हाईवे पर उस समय हुई जब मंत्री का काफिला जाम में फंसने के बाद गाड़ी को उल्टे हाथ से निकालने की कोशिश कर रहा था, जिससे एक बाइक सवार से विवाद हो गया। इस विवाद के बाद बाइक सवार ने अपने साथ 10-15 लोगों को बुलाकर काफिले को घेर लिया।
सुरक्षाकर्मी सर्वेश कुमार और अन्य स्टाफ को बाहर खींचकर बेरहमी से पीटा गया, जबकि आरोपी ने मंत्री के काफिले से सर्वेश कुमार की पिस्टल और कारतूस लूट लिए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद की। देर रात तक तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिससे कुल पांच आरोपी अब तक पकड़े गए हैं। घटना के बाद, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने मंत्री से संपर्क कर घटना की जानकारी ली।