शिमला के उपमंडल सुन्नी में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है, जहां अज्ञात चोरों ने एक घर के ताले तोड़कर लाखों रुपये के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने सुन्नी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अलमारियों के ताले भी तोड़े गए
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया कि घटना के समय परिवार निजी कार्य के चलते घर से बाहर गया हुआ था। जब अगले दिन वे वापस लौटे, तो पाया कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। साथ ही घर की अलमारियों के लाकर भी तोड़े गए थे। इनमें रखे सोने-चांदी के गहने और नगदी चोरी हो चुकी थी।
चोरी गए गहनों और नगदी का विवरण
शिकायतकर्ता 62 वर्षीय राम लाल, निवासी गांव घरयाणा, तहसील सुन्नी, जिला शिमला ने बताया कि वह 13 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे किसी काम से बाहर गए थे। अगले दिन सुबह 11 बजे लौटने पर उन्हें चोरी का पता चला। घर से सोने की तीन अंगूठियां, दो जोड़ी बालियां, एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी टॉप्स, दो सोने की नथ, एक सोने का मंगलसूत्र, एक चांदी का मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायल और 43,000 रुपये नकद चोरी हो गए। चोरी गए जेवरात की कुल कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। चोरी की इस वारदात ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।