आरक्षक भर्ती की प्रकिया शुरू, पहले दिन पहुंचे 335 अभ्यर्थी : सरगुजा में 769 पदों के लिए 82 हजार से ज्यादा दावेदार, डेढ़ माह चलेगी प्रक्रिया…!!

Spread the love

सरगुजा संभाग में 769 पदों पर पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है। पहले दिन 500 अभ्यर्थियों में से 335 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए। पुलिस भर्ती प्रक्रिया में कुल 82694 अभ्यर्थी शामिल होंगे। भर्ती प्रक्रिया 30 दिसंबर 2024 तक चलेगी।

सरगुजा संभाग के जिले सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर तथा पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट में रिक्त आरक्षक संवर्ग के पदों की पूर्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शनिवार को शुरू की गई। भर्ती रैली में अभ्यर्थियों को शामिल होने की तिथि तय कर दी गई है। तय तिथि को भर्ती रैली में शामिल नहीं होने वाले अभ्यर्थी को दुबारा मौका नहीं मिलेगा।

शारीरिक दक्षता के पांच इवेंट

भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता के पांच इवेंट ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंका, 100 मीटर और 800 मीटर दौड़ पार करना होगा। इसमें जो सलेक्ट होंगे, उनकी लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद रिजल्ट जारी होंगे।

अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन-

  • अभ्यर्थी के पास एडमिट कार्ड और समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ छायाप्रति होना आवश्यक है।
  • एडमिट कार्ड के अतिरिक्त अभ्यर्थी के स्वयं के पहचान पत्र के लिए एक पहचान पत्र होना चाहिए। इसके आधार पर ही अभ्यर्थी को भर्ती ग्राउण्ड में प्रवेश दिया जाएगा।
  • भर्ती प्रक्रिया के दौरान ग्राउंड के अंदर अभ्यर्थी का मोबाइल लाना या उपयोग करना वर्जित है। अभ्यर्थियों के सामान की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।
  • भर्ती केन्द्र में अभ्यर्थी के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति/रिश्तेदार का उपस्थित रहना पूर्णतः वर्जित है।
  • अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में उल्लेखित निर्धारित तिथि को ही आएंगे।

धोखाधड़ी से बचें- एसपी योगेश पटेल

सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने कहा कि, भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हो रही है। भर्ती प्रक्रिया आधुनिक तकनीक के माध्यम से की जा रही है। इसमें गड़बड़ी की आशंका नहीं है। अभ्यर्थी किसी व्यक्ति के जालसाजी, धोखाधड़ी या लेन-देन से दूर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *