अयोध्या: रामसेवकपुरम में आज भगवान राम के तिलकोत्सव का आयोजन!

Spread the love

आज  दोपहर दो बजे अयोध्या के रामसेवकपुरम में भगवान श्रीराम का भव्य तिलकोत्सव पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न होगा। इस समारोह में लगभग 300 से अधिक जनकपुरवासी तिलकहरु शामिल होंगे। तिलकहरुओं के ठहरने की व्यवस्था कारसेवकपुरम, अभयदाता हनुमान आश्रम, विवेक सृष्टि, माता सरस्वती देवी मंदिर और तीर्थ क्षेत्र भवन में की गई है, जहां उन्हें पूरा सम्मान और सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

रामसेवकपुरम में विशेष रूप से तैयार किए गए मंच पर राम के स्वरूप में 18 वर्षीय युवक को आटे से बने चौक या सिंहासन पर विराजित किया जाएगा। जनकपुर से आए तिलकहरु अपने साथ परंपरागत बर्तन जैसे कांसे के थाल, कटोरी, गिलास, चम्मच और अन्य अनिवार्य सामग्री लाए हैं। इसके अतिरिक्त, वे तिलकोत्सव के लिए पीली धोती, गमछा, करधनी, हल्दी, चंदन, धान, दूर्वा, पान, इलायची, सुपारी, यज्ञोपवीत और चांदी के सिक्के जैसी वस्तुएं भी लेकर आए हैं।

श्रीराम को तिलक अर्पित करने का सम्मान जानकी मंदिर जनकपुर के छोटे महंत रामरोशन दास को मिलेगा, जो सीता जी के छोटे भाई की भूमिका निभाएंगे। इस पावन अवसर पर जनकपुर मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह अपने मंत्रिमंडल के साथ उपस्थित रहेंगे। साथ ही, जनकपुर के महापौर मनोज कुमार शाह और नेपाल के तीन अन्य महापौर भी समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

तिलकहरुओं के लिए भव्य स्वागत भोज का आयोजन किया गया है, जिसमें आलू टिक्की, पापड़ी चाट, छोला, चावल, पूड़ी, मिक्स सब्जी, रायता, पापड़ और हलवे जैसे व्यंजन शामिल हैं। वेदज्ञ आचार्यों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच तिलक चढ़ाया जाएगा, और अयोध्या की महिलाएं पारंपरिक लोकगीतों के साथ इस पावन अवसर का मांगलिक माहौल बनाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *