छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़: 5 नक्सली ढेर, एक जवान को गोली लगी; रायपुर एयरलिफ्ट कर किया गया इलाज!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिले की सरहद पर सुरक्षाबलों ने महाराष्ट्र बॉर्डर के पास मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें 2 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। इनके शवों के साथ ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए। मारे गए नक्सलियों में से कई के घायल होने की आशंका है।

सुरक्षाबलों ने मौके से एक इंसास, एक SLR, तीन 12 बोर राइफल और एक BGL बरामद किया है। वहीं, मुठभेड़ के दौरान दो जवान घायल हुए हैं। एक जवान की जांघ के आर-पार गोली चली गई, जबकि दूसरे को सिर पर गंभीर चोट लगी। दोनों जवानों को रायपुर एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए भेजा गया, जहां उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है।

मुठभेड़ शनिवार सुबह अबूझमाड़ के घने जंगलों में शुरू हुई और घंटों तक रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सल लीडर अभय समेत कई नक्सली इस इलाके में मौजूद हैं। इसके बाद DRG, STF और BSF की संयुक्त टीम ने महाराष्ट्र के सी-60 कमांडो के साथ मिलकर ऑपरेशन शुरू किया।

इस साल छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन जारी हैं। हाल ही में दंतेवाड़ा और नारायणपुर बॉर्डर पर हुए ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था, जिसे प्रदेश का सबसे बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन बताया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *