IIT Bhilai के एनुअल फंक्शन “मेराज” के दौरान स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी द्वारा दी गई अश्लील स्पीच को लेकर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता रोहन सिंह की लिखित शिकायत पर की गई है, जिसमें यश राठी पर अश्लील भाषा और गालियां देने का आरोप लगाया गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 296 बीएनएस के तहत जांच शुरू की है।
रोहन सिंह के अलावा, करणी सेना के मानवेंद्र सिंह और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (INSS) के गुरलीन सिंह ने भी यश राठी के खिलाफ अलग-अलग शिकायतें दर्ज करवाई थीं। तीनों ने कार्यक्रम में राठी की अपमानजनक स्पीच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
रोहन सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि 16 नवंबर को IIT Bhilai में आयोजित एनुअल फंक्शन “मेराज” में यश राठी ने गंदी और अश्लील गालियां दीं, जिससे वहां उपस्थित प्रोफेसर और छात्राओं को शर्मिंदगी महसूस हुई। उन्होंने कहा कि राठी की गालियां और टिप्पणियां धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को आहत करने वाली थीं और खासकर महिलाओं के प्रति उनकी भाषा अपमानजनक थी।
इस घटना के बाद, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (INSS) ने IIT Bhilai परिसर का घेराव करने की कोशिश की, और अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं, करणी सेना ने भी मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामला तूल पकड़ते देख दुर्ग एसपी ने निर्देश दिए कि मामला दर्ज किया जाए।
शिकायतकर्ताओं ने निम्नलिखित मांगें भी की थीं:
- यश राठी के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाए।
- कार्यक्रम में शामिल जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को हटाया जाए और यदि कोई इसे फिर से शेयर करता है तो उसके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाए।
- एक आयोजन समिति बनाई जाए जो यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में इस तरह के आयोजन न हों।