रायपुर में 24 घंटे में तीसरी हत्या: दोस्त की फावड़े से हत्या, पैसे घर भेजने को लेकर विवाद
रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके में मंगलवार रात एक मजदूर ने अपने साथी की फावड़े से हत्या कर दी। घटना रात करीब 10:30 बजे हुई। विनायक सिटी में रहने वाले मजदूर संतोष कुमार (40) और नोहर मानिकपुरी (23) ने शराब पीने के दौरान पैसे घर भेजने को लेकर विवाद किया।
संतोष ने नोहर को ताना मारा कि वह अपनी कमाई से कुछ पैसे घर भेजा करे। यह बात नोहर को इतनी नागवार गुजरी कि उसने संतोष का गला दबाकर पास पड़े फावड़े से सिर पर वार कर दिया। संतोष की मौके पर ही मौत हो गई।
आसपास के मजदूरों ने शोर सुनकर आरोपी को शव के पास बैठा हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
इससे पहले सोमवार को रायपुर में गैंगवार के दौरान डबल मर्डर का मामला सामने आया था। इस कांड में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।