जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि निमोनिया के कारण उन्हें यह समस्या हुई है। फिलहाल उनका इलाज जारी है और स्थिति नियंत्रण में है।
गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में भी उनकी तबीयत खराब हुई थी, जब उन्हें देहरादून लाकर इसी अस्पताल में उपचार दिया गया था। उस समय उन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर एक वीडियो संदेश के माध्यम से भक्तों को भरोसा दिलाया था कि वह आराम के बाद फिर से अपनी सेवाएं देंगे।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य का नियमित इलाज देहरादून में उनके शिष्य के अस्पताल में चलता है, इसलिए वह अक्सर यहां आते हैं। पिछले बार उनकी तबीयत बिगड़ने पर सोशल मीडिया पर अफवाहें भी फैली थीं, जिन्हें उन्होंने अपने वीडियो संदेश के जरिए खारिज किया था। इस बार भी डॉक्टरों का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है, और उनकी स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी।