सीएम साय का बयान: जवानों ने जनजातीय समुदायों के दिलों में बना ली है जगह”

Spread the love

नक्सलवाद के खिलाफ मोर्चे पर तैनात जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सेड़वा कैंप में रात बिताई और सीआरपीएफ के जवानों को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने जवानों की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 11 महीनों में आपने नक्सली आतंक को समाप्त करने में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है, जिसकी पूरे देश में सराहना हो रही है।

उन्होंने जवानों के प्रयासों को मान्यता देते हुए कहा कि आप लोग अपनी सुख-सुविधाओं को त्याग कर, परिवार से दूर रहकर बस्तर के विकास में योगदान दे रहे हैं, और इस कारण आपने जनजातीय समुदायों के दिलों में हमेशा के लिए एक विशेष स्थान बना लिया है। सीएम ने कहा कि चित्रकोट में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक के दौरान उनकी यह इच्छा थी कि वे जवानों से मिलें।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी मुलाकातों का उल्लेख करते हुए कहा कि वे हमेशा छत्तीसगढ़ के नक्सल अभियान में मिल रही सफलता की तारीफ करते हैं। गौरतलब है कि बस्तर में सुरक्षा बलों ने पिछले एक साल में 197 नक्सलियों को मार गिराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *