IIT भिलाई अश्लील स्पीच केस…कॉमेडियन यश पर FIR:राठी ने एनुअल फंक्शन में मास्टरबेट का जिक्र कर दी थी गालियां; कई संगठन आक्रोशित…!!

Spread the love

भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी ने IIT भिलाई के एनुअल फंक्शन में अश्लील स्पीच दी। अब यश राठी के खिलाफ जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने केस दर्ज किया है। भाजयुमो नेता रोहन सिंह ने यश राठी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि, BJYM के अलावा, करणी सेना से मानवेंद्र सिंह और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से भी शिकायत मिली है। तीनों ने यश राठी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की थी।

16 नवंबर को यश राठी को बुलाया गया

भाजयुमो नेता रोहन सिंह ने अपने आवेदन में लिखा है कि 16 नवंबर को IIT BHILAI के एनुअल फंक्शन कार्यक्रम “मेराज” आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में स्टैंड-अप कॉमेडियन यश राठी को बुलाया गया था।

यश राठी ने कार्यक्रम में अपनी स्पीच में मास्टरबेट का जिक्र कर गालियां देनी शुरू कर दी। राठी ने महिलाओं के अंगों को लेकर गलत कमेंट किया। उसकी स्पीच इतनी अश्लील थी कि वहां बैठे प्रोफेसर, उनके परिवार और छात्र छात्राओं को शर्मिंदगी उठानी पड़ी।

IIT BHILAI के गेट एक में प्रदर्शन की कोशिश

मामले में कार्रवाई को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन छत्तीसगढ़ ने IIT BHILAI कैंपस का घेराव करने की कोशिश भी की थी। सोमवार दोपहर को बड़ी संख्या में गुरलीन सिंह, आशीष यादव सहित उनके साथियों ने IIT के गेट एक में प्रदर्शन की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

दी गई थी उग्र आंदोलन की चेतावनी

इस दौरान गुरलीन सिंह ने चेतावनी दी थी कि अगर पुलिस मामला नहीं दर्ज करती तो उग्र आंदोलन करेंगे। इसके साथ ही करणी सेना ने भी आंदोलन की चेतावनी देते हुए मामला दर्ज करने की मांग की थी। मामला तूल पकड़ा देख दुर्ग एसपी ने मामला दर्ज करने के निर्देश दिए।

ज्ञापन में ये मांगें रखी गई

  1. आईआईटी भिलाई में अश्लील स्पीच देने वाले यश राठी पर अपराध दर्ज किया जाए।
  2. आयोजन में सम्मिलित वह लोग जो इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के जिम्मेदार हैं, उन पर नियम अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
  3. सोशल मीडिया पर अपलोड हुए उस वीडियो को हटाया जाए।
  4. आम लोगों को यह निर्देश दिया जाए कि वीडियो को कहीं भी दोबारा अपलोड या शेयर किया जाता है तो आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।
  5. एक आयोजन समिति का गठन किया जाए जो यह तय करे कि भविष्य में इस तरह के आयोजन दोबारा नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *