“छत्तीसगढ़ और यूपी की महिला IAS ऑफिसर्स का मंच साझा: कहा- मल्टीटास्किंग से समाज को बेहतर बना सकती हैं महिलाएं”

Spread the love

रायपुर में “गुड गवर्नेंस” पर आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय कॉन्फ्रेंस में देशभर के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस मंच पर छत्तीसगढ़ शासन की अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा, यूपी के बहराइच की कलेक्टर मोनिका रानी, लखीमपुर खीरी की कलेक्टर दुर्गा शक्ति नागपाल, और धमतरी की कलेक्टर नम्रता गांधी ने महिला नेतृत्व की ताकत पर जोर दिया।

महिला नेतृत्व पर विचार-विमर्श:
कलेक्टर मोनिका रानी ने जिला प्रशासन में जनता से सीधे जुड़ने और सरकारी सेवाओं को आम लोगों तक सुगमता से पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।

कलेक्टर दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि महिलाएं मल्टीटास्किंग में माहिर हैं और उनकी संवेदनशीलता समाज को बेहतर बनाने में मददगार होती है। उन्होंने महिलाओं द्वारा केले की खेती और ई-कॉमर्स से उत्पादों की बिक्री जैसी पहल का उदाहरण साझा किया।

धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने “जल शक्ति जल जगार” अभियान की सफलता पर प्रकाश डाला, जिसमें जन भागीदारी से जल संग्रहण और भू-जल स्तर में सुधार हुआ। उन्होंने बच्चों की मानसिक स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा में जिला प्रशासन की पहल का उल्लेख किया।

सुशासन के लिए साझेदारी पर जोर:
इस कॉन्फ्रेंस में 150 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। विभिन्न सत्रों में बेस्ट प्रैक्टिसेस और ई-गवर्नेंस टूल्स पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने सुशासन के लिए जनसहयोग को अनिवार्य बताया और कहा कि यह कठिन चुनौतियों का हल निकालने में अहम भूमिका निभाता है।

इस कॉन्फ्रेंस ने महिलाओं के नेतृत्व और सामुदायिक सहभागिता को शासन का मजबूत आधार बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *