भिलाई में कुख्यात चाकूबाज गिरफ्तार: पुलिस ने कराया जुलूस, आरोपी ने लोगों से मांगी माफी; दोबारा अपराध न करने का वादा..!

Spread the love

भिलाई की छावनी पुलिस ने क्षेत्र के कुख्यात चाकूबाज जे पवन उर्फ ब्रूसली को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला। इस दौरान ब्रूसली ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए वादा किया कि वह दोबारा ऐसा काम नहीं करेगा। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला द्वारा चाकूबाजों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और इनामी घोषणा का सकारात्मक असर दिखाई देने लगा है। एसपी द्वारा चाकूबाजों की सूचना देने वालों को 1,000 रुपए इनाम और उनकी पहचान गुप्त रखने की बात कही गई थी। इसके कुछ ही घंटों में एक नागरिक ने थाना प्रभारी छावनी चेतन चंद्राकर को ब्रूसली की जानकारी दी।

इंस्टाग्राम पर डाली थी चाकू के साथ तस्वीर

आरोपी ने हाथ में चाकू लेकर इंस्टाग्राम पर फोटो और मारपीट का वीडियो अपलोड किया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक, ब्रूसली एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं और वह कई बार जेल भी जा चुका है।

जनता को जागरूक करने की पहल

दुर्ग पुलिस ने चाकूबाजों की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। शिकायत के लिए कंट्रोल रूम नंबर 9479192099 और अन्य पुलिस अधिकारियों के नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं। जागरूकता बढ़ाने के लिए पंपलेट्स भी बांटे जा रहे हैं। इस पहल के तहत पुलिस और जनता दोनों अपराधियों के खिलाफ सख्त हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *