छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में उड़नदस्ता टीम ने अवैध धान भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पिछले दो दिनों में 522 बोरी (लगभग 250 क्विंटल) अवैध धान जब्त किया गया है। इस दौरान तीन कोचियों के खिलाफ मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
कापू और खम्हार में छापेमारी: बुधवार को सूचना मिलने पर धरमजयगढ़ उड़नदस्ता टीम ने कापू गांव में मनोज कुमार गुप्ता के गोदाम पर छापा मारा, जहां से 452 बोरी (180 क्विंटल) धान जब्त किया गया। इसके बाद खम्हार गांव में अजय कुमार अग्रवाल के गोदाम पर छापेमारी कर 125 बोरी (50 क्विंटल) अवैध धान जब्त किया गया।
कुरूभांठा से भी बरामदगी: शुक्रवार को खरसिया उड़नदस्ता टीम ने कुरूभांठा गांव में छापा मारकर सौरभ अग्रवाल के गोदाम से 20 क्विंटल अवैध धान जब्त किया।
अवैध धान पर सख्त निगरानी: खाद्य निरीक्षक अंजनी राव ने बताया कि जिले में कोचियों और अवैध धान परिवहन पर लगातार कार्रवाई हो रही है। अब तक 22 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिसमें 1400.4 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है। जिले के सभी ब्लॉकों में राजस्व, मंडी और खाद्य विभाग की संयुक्त उड़नदस्ता टीमों को तैनात किया गया है।