राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में मध्यप्रदेश के युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सीधी जिले के रमेश काल के रूप में हुई है। हत्या के बाद शव को झाड़ियों में छिपाने के लिए लगभग 10 फीट तक घसीटा गया। लकड़ी बीनने गई महिलाओं ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस के अनुसार, मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान हैं और धारदार हथियार से हत्या की गई है। शुरुआती जांच में पुलिस ने हत्या के आरोपी को हिरासत में लिया है। जल्द ही मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा, जिसमें हत्या की वजह स्पष्ट होगी।