महासमुंद और बैकुंठपुर में बड़े हादसे : पिकअप की टक्कर से बाइक सवार 3 की मौत, शव रखकर मुआवजे की मांग…!!

Spread the love

नेशनल हाइवे 53 में छुईपाली टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में इलाज के दौरान बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। युवक काम करने के बाद सरायपाली से अपने गांव लौट रहे थे। जहां छुईपाली टोल प्लाजा के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को उपचार के लिए बसना के सीएचसी में भर्ती कराया। जहां गीधली निवासी दुखनासन बारिक, प्रशांत बारीक, मुकेश साहू निवासी बानीपाली की मौत हो गई। दोपहर में गुस्साए परिजनों ने टोल प्लाजा के पास शव रखकर चक्काजाम कर दिया। इसके चलते 2 किमी तक दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।

परिजन 1 करोड़ रुपए मुआवजा और नौकरी दिलाने की मांग को लेकर देर शाम तक अड़े रहे। फिलहाल एडिशनल समेत तीन थाना की पुलिस के जवान के साथ एसडीएम मौके पर पहुंचे। अफसरों ने मौके पर 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की बात कही, लेकिन परिजन 1 करोड़ रुपए देने पर ही सड़क से लाश हटाने की बात पर रहे।

ट्रैक्टर घर में घुसा, बच्चे व महिला की मौत

ट्रॉली रिपेयरिंग के बाद एनएच-43 पर टेस्ट ड्राइविंग के लिए निकले युवक ने अनियंत्रित ट्रैक्टर को एक घर में घुसा दिया। यहां ट्रैक्टर की चपेट में आने से झूले में सोए एक माह के बच्चे और धान साफ कर रही महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों ने चालक काे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला कोरिया जिला के ग्राम भांड़ी के जनकपुर मोहल्ले का है।

हादसा गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे हुआ। ट्रॉली रिपेयरिंग सेंटर का कर्मचारी राजेश चौधरी ट्रैक्टर चालक को साथ में बिठाकर टेस्ट ड्राइविंग के लिए एनएच-43 पर निकला था। कुछ दूर जाने के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *